Internattional
यूकेन में वो खजाना है भी या नहीं, जेलेंस्की से जिसका सौदा करने जा रहे ट्रंप?
Ukraine Mineral Resources Deal With US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े-बड़े दावे करते हुए यूक्रेन से डील तो कर डाली, लेकिन क्या सच में यूक्रेन के पास इतनी खनिज संपदा है? अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और अन्य एक्सपर्ट्स की मानें तो यूक्रेन में दुर्लभ खनिज तत्वों का बड़ा भंडार होने के पक्के सबूत नहीं हैं.