Weird World
युवती का अस्पतालों में था रोज आना जाना, प्रेमी के साथ कर रही थी खेल, एक दिन खुल गई पोल फिर
Last Updated:
Ajab Gajab News: लौरा मैकफर्सन ने टर्मिनल कैंसर का नाटक कर प्रेमी जॉन लियोनार्ड से £25,000 ठगे. सच्चाई सामने आने पर कोर्ट ने उसे दो साल का कम्युनिटी ऑर्डर और इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनने का आदेश दिया.

दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को टर्मिनल कैंसर होने का नाटक कर हजारों पाउंड की चपत लगा दी. (फोटो Instagram)
हाइलाइट्स
- लौरा ने टर्मिनल कैंसर का नाटक कर प्रेमी से £25,000 ठगे.
- लौरा को कोर्ट ने 2 साल का कम्युनिटी ऑर्डर और इलेक्ट्रॉनिक टैग दिया.
- लियोनार्ड को पता चला कि लौरा ने कभी कैंसर का इलाज नहीं करवाया था.
Ajab Gajab News: एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को टर्मिनल कैंसर होने का नाटक कर हजारों पाउंड की चपत लगा दी. लौरा मैकफर्सन नामक इस महिला ने अपने झूठ के जाल में अपने प्रेमी जॉन लियोनार्ड को इस कदर फंसाया कि वे उसके इलाज के लिए पैसे देने को तैयार हो गए.
मैकफर्सन ने अपने इस नाटक को असली बनाने के लिए कई अस्पतालों और विशेषज्ञों के दौरे की नकली तस्वीरें भी शेयर कीं. उसने अपने प्रेमी से लगभग £25,000 (लगभग 24 लाख रुपए) की ठगी की. हैरानी की बात यह है कि मैकफर्सन ने इस पैसे का इस्तेमाल कीमोथेरेपी के बजाय ब्रेस्ट सर्जरी और विदेश यात्राओं पर किया, जिसमें ऑस्ट्रिया के एक आलीशान वेलनेस सेंटर में ठहरना भी शामिल था.
पढ़ें- रंजनी श्रीनिवासन कौन हैं? अमेरिका ने रद्द किया वीजा तो खुद हो गईं डिपोर्ट, हमास से क्या कनेक्शन?
परिवार से भी झूठ
मैकफर्सन का झूठ सिर्फ उसके प्रेमी तक ही सीमित नहीं था. उसने अपने दोस्तों, परिवार और यहां तक कि अपनी 12 साल की बेटी को भी इस बीमारी का नाटक कर गुमराह किया. पांच साल तक उसने सभी को यकीन दिलाया कि उसे ब्रेस्ट, बाउल, कोलन, ओवेरियन और सर्वाइकल कैंसर है और उसका इलाज NHS और निजी अस्पतालों में चल रहा है. उसने तो यह भी दावा किया कि उसे एक ब्रेस्ट हटवानी पड़ेगी और उसका कैंसर टर्मिनल है.
कैसे सच्चाई आई सामने
हालांकि, सच्चाई तब सामने आई जब मैकफर्सन ने अपने प्रेमी से मैनचेस्टर के एक निजी क्लिनिक में मास्टेक्टॉमी और ब्रेस्ट एन्हांसमेंट के लिए £7,000 से अधिक की मांग की. लियोनार्ड को शक हुआ और उन्होंने सर्जन से संपर्क किया, तो पता चला कि मैकफर्सन ने कभी भी कैंसर जैसी किसी बीमारी का इलाज नहीं करवाया था.
मिली ये सजा
डर्बी क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान मैकफर्सन ने धोखाधड़ी के आरोपों को स्वीकार कर लिया. जज ने उसे “दुष्ट और चालाक झूठी” करार देते हुए दो साल के लिए कम्युनिटी ऑर्डर सुनाया. साथ ही उसे इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनने और 30 दिनों तक एक प्रोबेशन अधिकारी से रिपोर्ट करने का भी आदेश दिया गया. अगर उसने अपनी शर्तों का उल्लंघन किया तो उसे ढाई साल की जेल की सजा हो सकती है.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 18:33 IST
युवती का अस्पतालों में था रोज आना जाना, प्रेमी के साथ कर रही थी खेल, फिर