Weird World
‘यहां मरे इंसानों को जिंदा किया जाता है’, वायरल हुआ अजीब पोस्टर
Last Updated:
वायरल हो रहे इस अजीब पोस्ट को देखकर आपको भी हैरानी होगी. एक शख्स ने दावा किया है कि उसके क्लिनिक में मरे हुए इंसानों को जिंदा किया जाता है. इस शख्स का नाम डॉ. मुन्ना तिवारी है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग बोले-…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजें दिख जाती हैं, जो हमें हैरान करती हैं. इनमें से किसी पोस्ट में परीक्षा कॉपी में लिखी अजीब बातें होती हैं, तो किसी बैंक की पर्ची पर राशि में पैसे की जगह कुछ और लिखा होता है. कई बार तो डॉक्टरों के नाम से भी विचित्र अंदाज वाले पोस्ट शेयर कर दिए जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही पोस्टर दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक डॉक्टर ने चौंकाने वाला दावा किया है. लेकिन लोग इस पोस्टर पर जमकर मजे ले रहे हैं. इस पोस्टर में लिखा है कि यहां मरे हुए इंसानों को जिंदा किया जाता है. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों का कहना है कि बस इस क्लिनिक को श्मशान में खोल देना चाहिए.
दरअसल, वायरल हो रहा पोस्ट एक पोस्टर का है, जिसमें डॉ. मुन्ना तिवारी नाम के शख्स द्वारा किया जा रहा अजीब दावा है. डॉ. मुन्ना नाम के इस शख्स ने ये तो नहीं बताया कि उसने डॉक्टरी की कौन सी पढ़ाई की है, लेकिन उसने जो दावा किया है, वो चौंकाने वाला है. पोस्टर में लिखा है कि हमारे यहां मरे हुए इंसान को भी जिंदा किया जाता है. इसके अलावा कई अन्य रोगों के इलाज का भी दावा किया गया है. साथ में डॉक्टर ने अपना मोबाइल और पता भी शेयर किया है. पोस्ट के मुताबिक, डॉ मुन्ना तिवारी गुजरात के अहमदाबाद में नाना चिलोडा नाम की जगह के पास बसी शंकरनगर सोसायटी में रहते हैं. मुन्ना के इस पोस्टर में लिखा है कि पथरी का तुरंत निवारण, कमर की बीमारी तीन दिन में सही करने जैसी कई अन्य चीजें हैं.