Weird World
मोबाइल देख रहा था पिता, बच्चों ने कर दी पेट की इस्त्री! – News18 हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी खौफ में आ जाएंगे. ऐसा लगेगा कि अगर बच्चे इतने ज्यादा शैतान हुए तो उन पर नजर बनाए रखने में ही भलाई है, वो भी तब जब वो आपके पास में मौजूद हों. इस वीडियो में भी एक शख्स मोबाइल पर वीडियो देख रहा था. छोटी बच्ची अपने पिता के पेट पर इस्त्री कर रही थी. लेकिन अचानक दूसरी बेटी वहां आ जाती है. छोटी बहन को इस्त्री से खेलते देख वो तुरंत आयरन का प्लग बिजली में कनेक्ट कर देती है. इसके बाद जैसे ही आयरन गर्म होता है, वो छोटी बहन को थमा देती है. छोटी बच्ची गर्म आयरन से पिता के पेट की इस्त्री करने लगती है. लेकिन पिता की हालत खराब हो जाती है.