Weird World
मैरी टेमारा: सोशल मीडिया स्टार की फोटोशूट पर विवाद
Last Updated:
7 फीट लंबी अमेरिकी महिला मैरी टेमारा ने हाल ही में लाल टू-पीस में बिकिनी फोटो शेयर किया, लेकिन लोगों ने उन पर सवाल उठा दिए. बोट पर बैठ कर मैरी ने जब ये फोटो डाला, तो लोगों का कहना है कि तुम असली नहीं, बल्कि एआई…और पढ़ें

मैरी टेमारा के इसी फोटोशूट को लेकर बवाल मचा है. (Photo- Instagram)
अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली मैरी टेमारा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. ट्विटिर, टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. ऐसे में ये आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लोग इनके फोटो और वीडियो को पसंद भी करते हैं. लेकिन हाल ही में एक फोटोशूट की वजह से ये लोगों के निशाने पर आ गईं. खुद को 7 फीट की बताने वाली मैरी टेमारा ने हाल ही में एक बोट पर बैठकर समंदर में पोज देते हुए फोटोशूट करवाया. लेकिन इस फोटोशूट की प्रशंसा करने के बजाए लोगों ने नाराजगी जाहिर की. सोशल मीडिया पर लोगों ने मैरी टेमारा के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. कमेंट कर लोग कह रहे हैं कि तुम असली नहीं हो, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल हो.
हालांकि, मैरी टेमारा दावा करती हैं कि उनकी लंबाई 7 फीट है, लेकिन वास्तव में उनकी लंबाई सिर्फ 6 फीट 3 इंच है. बाकी अन्य महिलाओं की तुलना में उनका कद प्लस साइज है. लेकिन अधिकांश लोगों की तरह वह भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को अपलोड करने से पहले उसे एडिट करती हैं. लेकिन हाल ही में शेयर किए गए उनके लाल टू-पीस बिकिनी ने तब हड़कंप मचा दिया, जब कई लोगों ने दावा किया कि बहुत ही छोटी सी लाल बिकिनी पहने हुए उनकी तस्वीरें वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए थे. बता दें कि इस सेट में मैरी की सात तस्वीरें हैं, जिनमें वह चमड़े से बने एक स्पीड बोट पर अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. वो एक बहुत ही वास्तविक दिखने वाली और सुंदर नाव पर सवार हैं.
(फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
लेकिन इन तस्वीरों में मैरी टेमारा की सुंदरता की सराहना करने के बजाय लोग उल्टे उन पर गुस्सा हो रहे हैं तो कुछ उनके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बहुत बुरा हुआ कि नाव असली नहीं है और सब कुछ AI द्वारा उत्पन्न किया गया था. दूसरे ने कमेंट किया कि आप उस नाव पर भी नहीं हैं. आपने फोटोशॉप के जरिए उस नाव पर खुद को दिखाने की कोशिश कर रही हैं. इस शख्स ने पांचवीं तस्वीर में बाएं हाथ को देखने को कहा. चौथे शख्स ने उनके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. कमेंट में उस शख्स ने लिखा कि तुम असली नहीं हो. बता दें कि फोटो शेयर करते हुए मैरी टेमारा ने लोगों से पूछा है कि 1 से 10 के बीच मेरी बिकिनी को क्या रेटिंग देंगे. इस पर कई लोगों ने उन्हें 10 में से 10 देने की बात की, तो कई लोगों ने उनकी फोटो को शानदार बताया.
महीने की कमाई 6 करोड़
मैरी टेमारा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब वो खुद के लिए एक बॉयफ्रेंड तलाश रही थीं. तब 28 साल की मैरी टेमारा ने कहा था कि अब तक की उसकी लव लाइफ बहुत खराब रही है. लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है, क्योंकि वो अब अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं. वे अक्सर ‘शॉर्ट्स किंग’ नाम के शख्स के साथ नजर आती हैं, जो उनके सबसे बड़े प्रशंसक हैं. शॉर्ट्स किंग एक बौना शख्स है, तो मैरी लंबी महिला. ऐसे में इनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के अलावा एक डर्टी साइट पर भी मैरी काफी एक्टिव हैं, जहां पर वे अपनी प्राइवेट मोमेंट्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. सोशल मीडिया और सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करके एक महीने में 800,000 डॉलर ( 6 करोड़ 73 लाख रुपए लगभग) तक कमा लेती हैं.
March 12, 2025, 07:09 IST
7 फीट लंबी लड़की, लाल टू-पीस में शेयर किया बिकिनी फोटो, तो लोगों ने उठाए सवाल!