Weird World
मैप से मिला जंगल में रहस्यमयी घर, वीडियो वायरल
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट स्ट्रिंगर मीडिया कुछ लड़कों का अकाउंट है जिसमें वो अर्बन एक्सप्लोरेशन के वीडियोज पोस्ट करते हैं. अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं जो शहरी इलाकों में बंद पड़ी इमारतों, घरों या अन्य जगहों की जा…और पढ़ें

घर के अंदर लड़कों को काफी चौंकाने वाली चीजें मिलीं. (फोटो: Instagram/stringer_media)
आजकल तकनीक इतनी हाइटेक हो चुकी हैं कि लोगों को कुछ भी खोजने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती. अपने घर में बैठे-बैठे आप विदेश के किसी शहर की गलियों की जांच कर सकते हैं, रास्ते खोज सकते हैं. गूगल मैप से ये सब चीजें मुमकिन हैं. हाल ही में कुछ लड़कों को सैटलाइट इमेज की मदद से मैप पर एक घने जंगल (Man find secret house in jungle video) के बीच घर नजर आया जो काफी रहस्यमयी लग रहा था. उसकी जांच करने जब वो लोग पहुंचे तो उन्हें समझ आ रहा था कि अंदर उनका सामना काफी विचित्र चीजों से हो सकता है. जैसे ही उन लोगों ने अंदर घुसकर देखा, उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां पर काफी नई-पुरानी चीजें पड़ी थीं, जिनमें सबसे खास थी कारें!
इंस्टाग्राम अकाउंट स्ट्रिंगर मीडिया कुछ लड़कों का अकाउंट है जिसमें वो अर्बन एक्सप्लोरेशन के वीडियोज पोस्ट करते हैं. अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं जो शहरी इलाकों में बंद पड़ी इमारतों, घरों या अन्य जगहों की जांच करते हैं और वहां के रहस्यों की छानबीन करते हैं. पिछले साल दिसंबर में लड़कों ने एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि सैटलाइट इमेज के जरिए उन्हें मैप पर जंगलों के बीच एक घर नजर आया. जब वो वहां जांच करने पहुंचे तो उन्हें कई गाड़ियां दिखाई दी. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
अंदर कारों का कलेक्शन था, कमरे की हालत भी खस्ता थी. (फोटो: Instagram/stringer_media)
घर के अंदर दिखी चौंकाने वाली चीजें
उन्हें घर के गैराज में एक विंटेज मर्सडीज कार दिखी. साथ ही एक पोर्शे कार भी अंदर खड़ी हुई थी जो काफी खस्ता हालत में थी. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि गैराज की लाइटें जल रही थीं. तब लड़कों ने तय किया कि वो घर के ऊपरी हिस्से में भी जाकर जांच करेंगे. घर के अंदर सब कुछ रखा था, हालांकि, चीजें अव्यवस्थित ढंग से रखी हुई थीं. कमरों के अंदर भी लैंप की लाइट जल रही थी. छानबीन करने पर पता चला कि 2012 से ही घर खाली पड़ा हुआ है. जिस व्यक्ति का घर था, उसे कार जुटाने का बहुत शौक था. पर सवाल ये उठता है कि घर की बिजली का बिल कौन भर रहा था और घरवाले यहां से कहां चले गए? यही नहीं, घर में गेहनों का बक्सा भी पड़ा हुआ था. शख्स ने कहा कि जल्द ही कोई इस प्रॉपर्टी को खरीद ले और इन कारों को बर्बाद होने से बचा ले.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग मर्सडीज देखकर चौंक गए. एक यूजर ने कहा कि वीडियो फेक है क्योंकि एशट्रे में सिगरेट जलती नजर आ रही है. एक ने कहा कि जबरन घर में घुसना गलत है. एक ने कहा कि शख्स को ये भी बताना चाहिए कि उसे ये जगह कैसे मिली? कई लोगों ने शख्स के वीडियो को फेक भी बताया.
March 13, 2025, 16:43 IST
घने जंगल में दिखा घर, जांच करने पहुंचे लड़के, अंदर देखकर उड़े होश!