Connect with us

Weird World

मैप से मिला जंगल में रहस्यमयी घर, वीडियो वायरल

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट स्ट्रिंगर मीडिया कुछ लड़कों का अकाउंट है जिसमें वो अर्बन एक्सप्लोरेशन के वीडियोज पोस्ट करते हैं. अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं जो शहरी इलाकों में बंद पड़ी इमारतों, घरों या अन्य जगहों की जा…और पढ़ें

घने जंगल में दिखा घर, जांच करने पहुंचे लड़के, अंदर देखकर उड़े होश!

घर के अंदर लड़कों को काफी चौंकाने वाली चीजें मिलीं. (फोटो: Instagram/stringer_media)

आजकल तकनीक इतनी हाइटेक हो चुकी हैं कि लोगों को कुछ भी खोजने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती. अपने घर में बैठे-बैठे आप विदेश के किसी शहर की गलियों की जांच कर सकते हैं, रास्ते खोज सकते हैं. गूगल मैप से ये सब चीजें मुमकिन हैं. हाल ही में कुछ लड़कों को सैटलाइट इमेज की मदद से मैप पर एक घने जंगल (Man find secret house in jungle video) के बीच घर नजर आया जो काफी रहस्यमयी लग रहा था. उसकी जांच करने जब वो लोग पहुंचे तो उन्हें समझ आ रहा था कि अंदर उनका सामना काफी विचित्र चीजों से हो सकता है. जैसे ही उन लोगों ने अंदर घुसकर देखा, उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां पर काफी नई-पुरानी चीजें पड़ी थीं, जिनमें सबसे खास थी कारें!

इंस्टाग्राम अकाउंट स्ट्रिंगर मीडिया कुछ लड़कों का अकाउंट है जिसमें वो अर्बन एक्सप्लोरेशन के वीडियोज पोस्ट करते हैं. अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं जो शहरी इलाकों में बंद पड़ी इमारतों, घरों या अन्य जगहों की जांच करते हैं और वहां के रहस्यों की छानबीन करते हैं. पिछले साल दिसंबर में लड़कों ने एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि सैटलाइट इमेज के जरिए उन्हें मैप पर जंगलों के बीच एक घर नजर आया. जब वो वहां जांच करने पहुंचे तो उन्हें कई गाड़ियां दिखाई दी. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Man find secret house in jungle video

अंदर कारों का कलेक्शन था, कमरे की हालत भी खस्ता थी. (फोटो: Instagram/stringer_media)

घर के अंदर दिखी चौंकाने वाली चीजें
उन्हें घर के गैराज में एक विंटेज मर्सडीज कार दिखी. साथ ही एक पोर्शे कार भी अंदर खड़ी हुई थी जो काफी खस्ता हालत में थी. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि गैराज की लाइटें जल रही थीं. तब लड़कों ने तय किया कि वो घर के ऊपरी हिस्से में भी जाकर जांच करेंगे. घर के अंदर सब कुछ रखा था, हालांकि, चीजें अव्यवस्थित ढंग से रखी हुई थीं. कमरों के अंदर भी लैंप की लाइट जल रही थी. छानबीन करने पर पता चला कि 2012 से ही घर खाली पड़ा हुआ है. जिस व्यक्ति का घर था, उसे कार जुटाने का बहुत शौक था. पर सवाल ये उठता है कि घर की बिजली का बिल कौन भर रहा था और घरवाले यहां से कहां चले गए? यही नहीं, घर में गेहनों का बक्सा भी पड़ा हुआ था. शख्स ने कहा कि जल्द ही कोई इस प्रॉपर्टी को खरीद ले और इन कारों को बर्बाद होने से बचा ले.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग मर्सडीज देखकर चौंक गए. एक यूजर ने कहा कि वीडियो फेक है क्योंकि एशट्रे में सिगरेट जलती नजर आ रही है. एक ने कहा कि जबरन घर में घुसना गलत है. एक ने कहा कि शख्स को ये भी बताना चाहिए कि उसे ये जगह कैसे मिली? कई लोगों ने शख्स के वीडियो को फेक भी बताया.

homeajab-gajab

घने जंगल में दिखा घर, जांच करने पहुंचे लड़के, अंदर देखकर उड़े होश!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

‘हाय कितना क्यूट है ये’, हुडी में लड़का गा रहा था रैप, महफिल लूट गए लाल जैकेट वाले के एक्सप्रेशन

Published

on

Last Updated:

खूबसूरत वादियों में बैठे हुए एक पीले हुडी वाला बच्चा ‘तू है कहां’ गाने को एक सांस में गा रहा है. बच्चे के टैलेंट का वीडियो तो वायरल हो रहा है लेकिन इसमें महफिल लूटने का काम उसके बगल बैठा दोस्त कर रहा है.

'हाय कितना क्यूट है ये', हुडी में लड़का गा रहा था रैप, महफिल लूट गया दोस्त

बच्चों का क्यूट वीडियो हुआ वायरल. (Credit- Instagram/jp_negi_travelholic )

देश-दुनिया के कोने-कोने में टैलेंट बिखरा हुआ है. पहले जहां हम ज्यादातर लोगों को जान नहीं पाते थे, वहीं सोशल मीडिया के ज़माने में मिनटों में इंसान का टैलेंट पूरी दुनिया में छा जाता है. सिर्फ कुछ सेकंड का वीडियो वायरल हो जाता है और जिसे कोई नहीं जानता था, उसे हर कोई जान जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है.

खूबसूरत वादियों में बैठे हुए एक पीले हुडी वाला बच्चा ‘तू है कहां’ गाने को एक सांस में गा रहा है. बच्चे के टैलेंट का वीडियो तो वायरल हो रहा है लेकिन इसमें महफिल लूटने का काम उसके बगल बैठा दोस्त कर रहा है. हिमाचल प्रदेश के एक छोटे बच्चे का वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह ज़ैन (ZAYN) के गाने ‘तू है कहां’ को गा रहा है.

महफिल लूट गया ‘दोस्त’
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा ‘Tu Hai Kahan’ गा रहा है. वहीं उसके साथ उसका दोस्त भी लाल रंग की जैकेट पहनकर बैठा हुआ है. लोगों को मासूम बच्चे का ये अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे वीडियो का बेस्ट पार्ट बताया है. बच्चा अपने दोस्त को हाइप करने के लिए इतने ज़बरदस्त एक्सप्रेशन दे रहा है कि देखने वाले बिना उसे प्यार किए नहीं रह पाएंगे.

Continue Reading

Weird World

जिम में ही कसरत करते हुए कर सकेंगे सालसा डांस, नहीं देनी होगी अलग से फीस, मशीन ने दिया आइडिया!

Published

on

Last Updated:

gym salsa machine: एक अनोखे वीडियो में जिम में कसरत कर रहा शख्स सालसा डांस करता दिख रहा है. लोगों को इस तरह की मशीन खूब पसंद आई है. कोई इसे डांस करने के लिए हासिल करना चाहता है तो कोई कमर और पीठ दोनों की कसरत क…और पढ़ें

जिम में कसरत करते हुए कर सकेंगे सालसा डांस, कमर पीठ की भी होगी वर्जिश, मशीन ने

लोगों को यह मशीन कई कारणों से पसंद आ रही है. (तस्वीर: Instagram video grab)

क्या आप जिम में कसरत करने से बोर हो जाते हैं? या क्या आपको जिम और डांस में से किसी एक को चुनना पड़ रहा है? क्या आप चाहते हैं कि जिम में कसरत करते हुए डांस भी कर सकें? लेकिन उसके लिए आपको अलग से पैसे ना देने पड़ें?  सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने आपकी ऐसी समस्याओं का अनूठा हल निकाला है. इसमें एक ऐसी मशीन दिखाई गई है जिसमें जिम में कसरत करते समय ही आपकी डांस करने की हसरत पूरी हो सकती है. डांस भी ऐसा वैसा नहीं, मशीन आपको सालसा डांस कराएगी.

बिलकुल सालसा डांस!
जी हां जिम कि इस मशीन को ऐसा डिजाइन किया गया है जिसमें एक शख्स वैसे तो जिम में साइकिल मशीन की तरह पैर चला रहा है. लेकिन उसके शरीर की गतिविधि सालसा डांस के स्टेप्स की तरह दिखाई देती है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी वीडियो में ऐसा तड़का लगा रहा है कि अगर गौर से ना देखा गया तो लगेगा कि कोई सालसा डांस ही कर रहा है.

कैसे काम करती है ये मशीन?
वीडियो में एक शख्स जिम में एक अनोखी मशीन पर पैर चला रहा है जिसके साथ उसके शरीर के मूवमेंट्स डांस की तरह लग रहे हैं. साइकिल मशीन में पैडल आम साइकिल के तरह आगे पीछे चलते हैं, लेकिन इस मशीन में पैडल की दिशा कुछ अलग है. इसमें आपको पैडल दायें से बायें घुमाने होंगे. बाकी मशीन का हिस्सा एक स्टेशनरी साइकिल की तरह है.

Continue Reading

Weird World

OMG! ना ईंट-ना सीमेंट, भारत में खुली अनोखी फैक्ट्री, देख लोग रह गए दंग!

Published

on

Last Updated:

गुड़गांव की Control Z फैक्ट्री, बांस और मिट्टी से बनी भारत की पहली फैक्ट्री है, जो पुराने फोन को नया बनाती है. फाउंडर युग भाटिया ने इसे सस्टेनेबिलिटी के तहत बनाया.

X

बांस

बांस की लकड़ियों और मिट्टी से बनी फैक्ट्री

हाइलाइट्स

  • गुड़गांव में Control Z फैक्ट्री बांस और मिट्टी से बनी है.
  • यह फैक्ट्री मोबाइल रिपेयरिंग का काम करती है.
  • फैक्ट्री पर्यावरण के अनुकूल और सस्टेनेबल मटेरियल से बनी है.

दिल्ली: गुड़गांव में स्थित एक अनोखी फैक्ट्री Control Z इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फैक्ट्री की खासियत यह है कि इसे पूरी तरह बांस और मिट्टी से बनाया गया है. भारत की यह पहली ऐसी फैक्ट्री है, जिसमें किसी भी तरह की ईंट या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया. खास बात यह है कि यह फैक्ट्री मोबाइल रिपेयरिंग का काम करती है, जहां पुराने फोन को नया बनाया जाता है.

कैसे आया यह अनोखा आइडिया?
Control Z के फाउंडर युग भाटिया ने बताया कि उनका काम सस्टेनेबिलिटी यानी पर्यावरण के अनुकूल समाधान पर आधारित है. वह पुराने फोन खरीदकर उन्हें रिपेयर कर नए जैसे फोन में बदलते हैं. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने फैसला किया कि उनकी फैक्ट्री भी सस्टेनेबल मटेरियल से बनाई जाए.
युग भाटिया ने कहा कि “हम जो काम कर रहे हैं, वह पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक कदम है. हम पुराने फोन को रिसाइकिल कर नया बना रहे हैं, तो क्यों न हमारी फैक्ट्री भी पूरी तरह इको-फ्रेंडली हो? इसी सोच के साथ हमने इस फैक्ट्री को बांस और मिट्टी से बनाने का फैसला किया.”

सबसे बड़ी चुनौती
युग भाटिया ने बताया कि, इस तरह की फैक्ट्री पहले कभी भारत में नहीं बनाई गई थी, इसलिए इसे बनाना एक बड़ी चुनौती थी. सबसे बड़ी दिक्कत मास्टर कारीगरों की कमी थी, क्योंकि इस तरह का निर्माण कार्य केवल पश्चिम बंगाल और असम के कुछ विशेषज्ञ ही कर सकते थे. उन्हें दिल्ली लाकर काम करवाना बेहद मुश्किल था.
इसके अलावा, उच्च गुणवत्ता वाले बांस की जरूरत थी, जो भारत में सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट रीजन में मिलता है. इसे गुड़गांव तक लाना और संरचना तैयार करना भी एक चुनौतीपूर्ण काम था.

कैसा दिखता है यह अनोखा स्ट्रक्चर?
यह पूरी फैक्ट्री लकड़ी और मिट्टी से बनी है. इसकी दीवारें मिट्टी और बांस से बनाई गई हैं, जिससे गर्मी में ठंडक बनी रहती है और सर्दी में गर्माहट मिलती है. इस तरह का निर्माण प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करने का बेहतरीन उदाहरण है.

सस्टेनेबिलिटी की मिसाल
बांस और मिट्टी से बनी यह फैक्ट्री पर्यावरण के लिए बेहद अनुकूल है. यह परियोजना साबित करती है कि यदि सही सोच और प्रयास किए जाएं तो निर्माण के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाए जा सकते हैं. युग भाटिया का यह कदम भारत में सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा देने में एक मिसाल साबित हो सकता है.

homeajab-gajab

OMG! ना ईंट-ना सीमेंट, भारत में खुली अनोखी फैक्ट्री, देख लोग रह गए दंग!

Continue Reading

TRENDING

Copyright © 2022 TenX News Network