Sports

मैच जीतने पर तो मेरा ध्यान था ही नहीं बल्कि…हार्दिक पंड्या की बात सुन आप भी सोच में पड़ जाएंगे

Published

on

Last Updated:

Hardik Pandya Opens Up On IPL 2024 हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका अनुभव बेहद खराब रहा था…और पढ़ें

जीतने पर मेरा ध्यान था ही नहीं बल्कि...हार्दिक की बात सुन सोच में पड़ जाएंगे

रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पंड्या आईपीएल के दौरान

हाइलाइट्स

  • हार्दिक 2025 आईपीएल में नई ऊर्जा के साथ उतरेंगे
  • पंड्या ने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया.
  • 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में संघर्ष किया.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों भारत की दो लगातार आईसीसी खिताबी जीत के बाद मिल रही तारीफ का मजा ले रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस महीने की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह पंड्या के लिए एक बड़ा बदलाव रहा है जिन्हें आईपीएल 2024 के दौरान कुछ फैंस द्वारा बू किया जा रहा था. पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक का पहला सीजन था.

सबके चहेते रोहित शर्मा को हटाकर अचानक से हार्दिक पंड्या का पिछले सीजन टीम की कमान दी गई थी. फैंस के बीच गलत संदेश गया और उन्होंने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान का अपने तरीके से विरोध किया. टीम के लिए पिछले सीजन का प्रदर्शन भुलाने वाला रहा. अंक तालिका में मुंबई की टीम सबसे नीचे रही. यह पिछले तीन सीजन में उनका दूसरा ऐसा प्रदर्शन.

पंड्या का खुद का सीजन भी औसत रहा उन्होंने 14 मैचों में 216 रन बनाए और 11 विकेट लिए. इस कठिन दौर के दौरान 31 साल के हार्दिक पंड्या ने यह पक्का किया था कि वह “कभी भी मैदान नहीं छोड़े” और कई बार वह जीतने के लिए नहीं खेल रहे होते थे बल्कि बस मैदान पर डटे रहना चाहते थे.

पंड्या का कहना है कि टीम ने पिछले चुनौतीपूर्ण सीजन से सबक सीखा है और उन्हें जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एक नई टीम बनाने के लिए इस्तेमाल किया है. “आईपीएल में लगभग 11 साल खेलने के बाद हर सीजन नई ऊर्जा और ताजगी लाता है. 2024 का सीजन हमारे लिए एक समूह के रूप में यकीनन चुनौतीपूर्ण था लेकिन इसने बहुत बड़ा सबक भी सिखाया है.”

किसी ने चीयरलीडर से किया निकाह, कोई होटल रिसेप्शनिस्ट के प्यार में पड़ा

उन्होंने आगे कहा, “हमने उन सीखों का विश्लेषण किया और उन्हें 2025 के लिए अपनी टीम बनाते समय लागू किया. इस बार हमने एक अनुभवी टीम बनाई है. ऐसे खिलाड़ी जो उच्चतम स्तर पर बहुत क्रिकेट खेल चुके हैं. यह अपने आप में रोमांचक है.”

homecricket

जीतने पर मेरा ध्यान था ही नहीं बल्कि…हार्दिक की बात सुन सोच में पड़ जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version