Sports
मेसी से भिड़ने वाले रेफरी की वर्ल्ड कप से हो गई छुट्टी, FIFA ने भेजा घर
कतर फीफा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार देर रात खेला जाना है. अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच यह मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले ही एक विवाद हो गया है. अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की शिकायत पर मैच रेफरी Mateu Lahoz पर फीफा ने बड़ा फैसला लिया है. उनको टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.