Sports
‘मेरे लिए खेलना अब…’ संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली का आया बयान, फैंस के नाम दिया इमोशनल मैसेज
Last Updated:
विराट कोहली ने फैंस के नाम इमाशनल मैसेज दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऐसी अफवाहें थीं कि रोहित और विराट रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. अब विराट ने बयान जारी कर फैंस को अपने दिल की बात बताई है.

विराट कोहली ने संन्यास के अफवाहों के बीच भेजा मैसेज.
हाइलाइट्स
- विराट का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन शानदार रहा था
- कोहली 4 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं
- उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ शतक जड़ा था
नई दिल्ली. विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खोई लय को हासिल कर ली. दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटे विराट कोहली ने पहली बार अपने क्रिकेट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. क्योंकि वह खेल का आनंद ले रहे हैं. और उनके अंदर ‘प्रतिस्पर्धी भावना’ पूरी तरह से बरकरार है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुबई में हाल में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके बारे में संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया. कोहली ने ‘आरसीबी इनोवेशन लैब’ में एक बातचीत सत्र के दौरान कहा, ‘घबराइए नहीं. मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं. अभी तक सब कुछ ठीक है. मुझे अब भी खेलना पसंद है.’ कोहली ने कहा कि उन्हें उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा नहीं है लेकिन वह पूरी तरह क्रिकेट का आनंद लेने के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए खेलना अब पूरी तरह से आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्रेम है. और जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा. जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं.’
इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…
कोहली ने कहा कि ‘प्रतिस्पर्धी भावना’ के कारण खिलाड़ी के लिए खेल से दूर जाने का सही समय ढूंढना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है. इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई.’ कोहली ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में किस जगह हैं, इसका पता लगाएं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है. हो सकता है कि आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही है. लेकिन हो सकता है कि ऐसा नहीं हो. लेकिन जब भी समय आएगा तो मेरी प्रतिस्पर्धी भावना मुझे इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगी. शायद एक और महीना. शायद छह और महीने. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है. अपने जीवन के इस समय में मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं.’ लेकिन कोहली ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके खेल के शीर्ष पर बने रहने की पूरी प्रक्रिया को थोड़ा और कठिन बना दिया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ऊर्जा को सही जगह पर रखना चाहता हूं. अब इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है और जो लोग लंबे समय तक खेल चुके हैं, वे इसे समझते हैं. आप 30 की उम्र के बाद इतने सारे काम नहीं कर सकते जितना आप 20 की उम्र में कर सकते हैं. मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग मुकाम पर हूं.’ इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह नैसर्गिक प्रगति है. मुझे भरोसा है कि ये सभी युवा खिलाड़ी भी इसी मुकाम पर पहुंचेंगे. लेकिन अब मेरे अंदर की ऊर्जा से मैं बहुत शांत महसूस करता हूं.’ विराट 22 मार्च से आईपीएल खेलेंगे.वह आरसीबी की ओर से आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 20:48 IST
‘मेरे लिए खेलना अब…’ संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली का आया बयान