Internattional
‘मेरे बटन दबाते ही यूक्रेन बर्बाद हो जाएगा’, जेलेंस्की को चेतावनी, कौन सा रिमोट हाथ में लिए बैठे हैं मस्क?
Last Updated:
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने स्टारलिंक सेटेलाइट सिस्टम को बंद कर दिया तो उनकी पूरी फ्रंटलाइन ढह जाएगी.

एलन मस्क ने यूक्रेन को स्टारलिंक बंद करने की चेतावनी दी है. (Image:PTI)
वाशिंगटन. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कहा कि अगर वो अपने स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम को बंद कर दें तो यूक्रेन की सेना की पूरी फ्रंट लाइन कुछ वक्त में ही ढह जाएगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अरबपति सलाहकार एलन मस्क ने यूक्रेन के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि खासकर उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जिनके मोनाको में महल हैं. एक प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के पास एक विशाल यूक्रेनी झंडा लहराया. इससे मस्क का गुस्सा भड़क गया. जिसका उन्होंने खुलकर इजहार किया.
इससे कुछ दिन पहले एलन मस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को ‘दुष्ट’ कहने और रूस के साथ जंग को जानबूझ कर आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था. एलन मस्क ने रविवार को एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर वह अपने स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम को बंद कर दें, तो कीव की पूरी अग्रिम पंक्ति की रक्षा ढह सकती है. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम सैन्य संचार बनाए रखने में महत्वपूर्ण रही है.
एलन मस्क ने लिखा कि ‘मैंने सचमुच पुतिन को यूक्रेन पर एक-एक शारीरिक मुकाबले के लिए चुनौती दी और मेरा स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है. अगर मैं इसे बंद कर दूं तो उनकी पूरी अग्रिम पंक्ति ढह जाएगी. मैं वर्षों से जारी हत्या से बीमार हूं, जो यूक्रेन अनिवार्य रूप से हार जाएगा. जो कोई भी वास्तव में परवाह करता है, वास्तव में सोचता है और वास्तव में समझता है कि मांस की चक्की को रोकना चाहता है. अभी शांति.’
‘रूस से हथियार खरीदना बंद करे भारत’, जुर्रत तो देखिए! खुद को ‘खलीफा’ समझ बैठा है ट्रंप का अमेरिका
एलन मस्क ने आगे कहा कि यूक्रेन के अमीर डेमोक्रेट्स की कार्रवाइयों को फंडिंग कर रहे थे. मस्क ने सवाल किया कि व्हाइट हाउस के पास लहराए गए विशाल यूक्रेनी झंडे के लिए किसने फंडिंग की. जिसे कथित तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा बताया गया है. उन्होंने कहा कि ‘टॉप 10 यूक्रेनी अमीरों पर प्रतिबंध लगाएं, खासकर उन पर जिनके मोनाको में महल हैं, और यह तुरंत रुक जाएगा. यही पहेली की कुंजी है.’
March 09, 2025, 17:52 IST
‘मेरे बटन दबाते ही यूक्रेन में सब तबाह हो जाएगा’, जेलेंस्की को मस्क की चेतावनी