Weird World
मेटल डिटेक्टर से आई ‘बीप-बीप’ की आवाज, पहाड़ पर मिला करोड़ों का खजाना!
Last Updated:
एक शख्स की किस्मत उस वक्त चमक गई, जब उसे करोड़ों का खजाना मिला. ये शख्स पहाड़ पर खजाना ढूंढ रहा था, तभी मेटल डिटेक्टर से ‘बीप-बीप’ की आवाज आई. इसके बाद उसकी किस्मत बदल गई. वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है…और पढ़ें

किस्मत कब किस ओर करवट ले ले, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कोई अरबपति देखते ही देखते ही कंगाल हो जाता है, तो कोई सड़क छाप इंसान किस्मत के दम पर रातों-रात करोड़पति बन जाता है. कभी किसी की लॉटरी लग जाती है, तो कभी किसी के हाथ खजाना लग जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स पहाड़ पर खजाने की तलाश में गया. उसके हाथ में मेटल डिटेक्टर भी था. काफी तलाश के बाद अचानक उस शख्स के मेटल डिटेक्टर मशीन से ‘बीप-बीप’ की आवाज आने लगी. ऐसे में उसने वहां के पत्थरों को तोड़ना शुरू कर दिया. फिर एक छोटी सी डिब्बी में सालों पुराने सोने के सिक्के मिले, जो करोड़ों के खजाने से कम नहीं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_.archaeologist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन जब हमने इस अकाउंट को चेक किया तो पाया कि यहां पर खजाने से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसे लाखों-करोड़ों बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर लेकर खजाने की तलाश में पहाड़ों पर गया है. वहां पर अचानक मशीन से बीप-बीप की आवाज आने लगती है. ऐसे में शख्स तुंरत पहाड़ को तोड़ना शुरू करता है. काफी देर तक पत्थरों को तोड़ने के बाद शख्स की मेहनत रंग लाती है. उसे पत्थरों के नीचे दबा हुआ एक पुराना और छोटा-सा डिब्बा मिलता है. हालांकि, ये वीडियो सच है या झूठ, इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है.