Weird World
मेगन हीली: नौकरी छोड़ वेंडिंग मशीन से हर महीने 8 लाख कमाने वाली महिला
Last Updated:
इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली 26 वर्षीय मेगन हीली कभी नौकरी करती थीं, लेकिन मैनेजर की हरकत से परेशान होकर उन्हें जॉब छोड़नी पड़ी. इसके बाद मेगन ने खुद का धंधा शुरू कर दिया और अब महीने में 8 लाख रुपए तक कमा…और पढ़ें

आजकल लोग अपनी नौकरियों से परेशान हैं. आए दिन बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. ऐसे लोगों का रुझान बिजनेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली हैं. 26 साल की इस महिला का नाम मेगन हीली है. मेगन कभी नौकरी करती थीं, लेकिन मैनेजर की हरकत से परेशान होकर उन्होंने जॉब छोड़नी पड़ी. फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली मेगन ने नौकरी छोड़ने के बाद वेंडिंग मशीन से जुड़े कारोबार में हाथ आजमाया और देखते ही देखते हर महीने लगभग 8 लाख रुपए कमाने लगीं. कभी एक सेकंड हैंड वेंडिंग मशीन से इस धंधे में आने वाली मेगन अब मैनचेस्टर, लिवरपूल और रोचेस्टर में 18 जगहों पर फैली 27 वेंडिंग मशीनों की मालिक हैं.
मेगन ने बताया कि मैं फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही थी, लेकिन मेरा मैनेजर बहुत ही घटिया था. बेवजह मुझे परेशान करता था. ऐसे में मैंने नौकरी छोड़ दी. उसी दौरान मेरा ब्रेकअप भी हो गया. चूकि मेरा हमेशा से ही सपना था कि मैं खुद बिजनेस शुरू करूं. ऐसे में मैंने ईबे से एक सेकंड हैंड वेंडिंग मशीन खरीद लिया. ईबे से खरीदी गई उनकी पहली मशीन धीमी गति से चल रही थी, जिससे उन्हें हर महीने सिर्फ 30 पाउंड (3 हजार रुपए से ज्यादा) की कमाई हो रही थी. लेकिन मेगन ने हार नहीं मानी और बिजनेस में लगी रहीं. वो लगातार वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाती चली गईं. देखते ही देखते वो 27 वेंडिंग मशीनों की मालकिन बन गईं. तीन अलग-अलग शहरों के 18 जगहों पर उनकी मशीनें लगी हुईं. मेगन ने कहा कि 2017 में पढ़ाई के बाद फोटोग्राफी में हाथ आजमाया, फिर मॉडलिंग एजेंसियों के साथ काम किया.
इसके बाद मेगन को लगा कि वो नौकरी करके ज्यादा बेहतर पैसा बना सकती हैं. ऐसे में साल 2021 में उन्होंने फाइनेंस सेक्टर में 30 लाख से ज्यादा के सालाना पैकेज पर नौकरी शुरू की. लेकिन मामला जम नहीं रहा था. मेगन का कहना है कि एक तो मुझे ये नौकरी पसंद नहीं थी, दूसरा मेरा मैनेजर भी बहुत बुरा था. ऐसे में मैंने रिसर्च शुरू किया तो वेंडिंग मशीन से सामान बेचने में रुचि जाग गई. मैंने 9 महीने तक होमवर्क किया. फिर एक यूट्यूबर से मदद ली. उस दौरान मेरा ब्रेकअप हुआ. उसी दौरान मैंने तय कर लिया कि मैं सेकंड हैंड वेंडिंग मशीन खरीदूंगी और बिजनेस में उतरुंगी. इसके बाद मेगन ने जून 2022 में eBay पर 79 हजार रुपए में सेकंड-हैंड नेक्टा वेंडिंग मशीन खरीदी, जिसमें 40 पेय पदार्थ और 250 स्नैक्स रखे जा सकते हैं. मेगन ने स्वीकार किया कि उन्हें शुरू में समझ नहीं आया कि आगे क्या करना है और उनके पास मशीन के लिए जगह भी नहीं थी.
बार्नस्ले में रखी पहली वेंडिंग मशीन
मेगन ने बार्नस्ले की चहल-पहल भरी हाई स्ट्रीट पर अपनी पहली सेकंड हैंड मशीन को रख दिया. लेकिन उससे महीने में सिर्फ 3 हजार की कमाई ही हो रही थी. इस दौरान मेगन ने हार नहीं मानी. वो लगातार उस मशीन में उन चीजों को रखने लगीं, जो ज्यादा बिकतीं. फिर कमाई भी बढ़ने लगी और वो महीने भर में 30 हजार तक कमाने लगीं. लेकिन इसके बाद मेगन ने एक नई मशीन खरीदी और उसे मैनचेस्टर केयर होम के सामने लगा दिया. वहां पर सबसे ज्यादा एक खास ब्रांड का कोल्ड ड्रिंक बिकता था. मेगन को पता चल गया कि मशीन को सफल कैसे बनाना है. उस मशीन में उन्होंने ज्यादातर उस ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक को ही रखना शुरू कर दिया. बाद में एक और मशीन भी खरीदी, जिसमें सिर्फ कोल्ड ड्रिंक रखा. इस तरह उनकी कमाई बढ़ती चली गई. ऐसे में धीरे-धीरे 18 जगहों पर मेगन ने कुल 27 मशीनें लगा दीं. इस तरह महीने की कमाई अब 8 लाख के करीब है.
March 11, 2025, 06:49 IST
नौकरी छोड़ शुरू किया ऐसा बिजनेस, हर महीने कमाने लगी 8 लाख रुपए!