Sports

‘मुझे जहर दिया गया…’ नोवाक जोकोविच का दावा, ऑस्ट्रेलिया ने किया था देश छोड़ने को मजबूर

Published

on

Last Updated:

Novak djokovic Statement: टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि साल 2022 में उनके खाने में जहर मिलाकर उन्हें दिया गया था.

'मुझे ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया...' नोवाक जोकोविच का दावा

जोकोविच ने दिया बड़ा बयान.

नई दिल्ली. टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि साल 2022 में उनके खाने में जहर मिलाकर उन्हें दिया गया था. वह उस समय मेलबर्न में थे. ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के दौरान मेलबर्न में उनके साथ इस तरह की घटना घटी थी. उन्होंने उस दौरान कोविड 19 का टीका लगवाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उन्हें देश छोड़ने के लिए भी कहा गया था.

37 साल जोकोविच ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे उस समय कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिसमें जहर मिला हुआ था. जब मैं सर्बिया वापस आया, तो मुझे पता चला. मैंने यह बात कभी किसी को नहीं बताई, लेकिन मुझे पता चला कि मेरे शरीर में पारा (Mercury) और शीशा काफी ज्यादा मात्रा में थी.”

गृह मंत्रालय ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वह ” प्राइवेसी कारणों से मैं इन मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकता.” हालांकि, सरकार का कहना है कि जिस पार्क होटल में नोवाक को रखा गया था. वहां हर किसी को ताज़ा पका हुआ लंच और डिनर दिया गया था.

होटल में क्यों रखे गए थे नोवाक?
नोवाक को हिरासत में होटल में रखा गया था, क्योंकि वे वहां बने रहने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने कोविड 19 टेस्ट कराने से इंकार कर दिया गया था जिसके बाद उनके साथ इस तरह का रवैया अपनाया जा रहा था. उन्हें दिन या रात के किसी भी समय ब्रेड,, नूडल्स, चाय और कॉफी जैसे नाश्ते के आइटम भी दिए गए थे. हालांकि, इसमें जहर था या नहीं. यह तो वहां के अधिकारी ही जानते होंगे.

homesports

‘मुझे ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया…’ नोवाक जोकोविच का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version