Sports

मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा, हैदराबाद को मिली जीत – mumbai city fc vs jamshedpur fc match ended 1 1 hyderabad won

Published

on

Last Updated:

मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच शनिवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. वहीं दिन के एक अन्य मैच में हैदराबाद एफसी ने हैदराबाद में बेंगलुरू एफसी पर 1-0 से जीत ह…और पढ़ें

मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा, हैदराबाद को मिली जीत

मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा

नई दिल्ली. मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) और जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) के बीच शनिवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. वहीं दिन के एक अन्य मैच में हैदराबाद एफसी ने हैदराबाद में बेंगलुरू एफसी पर 1-0 से जीत हासिल की. बार्थोलोमियू ओगबेचे ने 83वें मिनट में हैदबरादा एफसी के लिये गोल दागा.

इस तरह टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री का यह क्लब के लिये 100वां मैच था. जमशेदपुर एफसी को अभी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसकी टीम एक हार और एक ड्रॉ से दसवें स्थान पर है. मुंबई के एक जीत और दो ड्रा से पांच अंक है और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए तीसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया

मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब विंगर लल्लियांजुआला छंगटे ने कमाल की फिनिशिंग करते हुए मुम्बई सिटी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. नाईजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 12वें मिनट में हैडर से गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

homesports

मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा, हैदराबाद को मिली जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version