Sports
मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा, हैदराबाद को मिली जीत – mumbai city fc vs jamshedpur fc match ended 1 1 hyderabad won

Last Updated:
मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच शनिवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. वहीं दिन के एक अन्य मैच में हैदराबाद एफसी ने हैदराबाद में बेंगलुरू एफसी पर 1-0 से जीत ह…और पढ़ें

मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा
नई दिल्ली. मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) और जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) के बीच शनिवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. वहीं दिन के एक अन्य मैच में हैदराबाद एफसी ने हैदराबाद में बेंगलुरू एफसी पर 1-0 से जीत हासिल की. बार्थोलोमियू ओगबेचे ने 83वें मिनट में हैदबरादा एफसी के लिये गोल दागा.
इस तरह टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री का यह क्लब के लिये 100वां मैच था. जमशेदपुर एफसी को अभी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसकी टीम एक हार और एक ड्रॉ से दसवें स्थान पर है. मुंबई के एक जीत और दो ड्रा से पांच अंक है और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें- स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए तीसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया
मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब विंगर लल्लियांजुआला छंगटे ने कमाल की फिनिशिंग करते हुए मुम्बई सिटी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. नाईजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 12वें मिनट में हैडर से गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
Varanasi,Uttar Pradesh
October 23, 2022, 00:14 IST
मुंबई सिटी और जमशेदपुर एफसी का मैच 1-1 से बराबर छूटा, हैदराबाद को मिली जीत
Sports
नीता अंबानी का 2036 ओलंपिक्स के लिए भारत का समर्थन

Last Updated:
नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन किया, इसे राष्ट्रीय गर्व का विषय बताया. उन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि का जिक्र किया और ओलंपिक मेजबानी न मिलने को लेकर हो रही असमानता को…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत का समर्थन किया.
- भारत ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है.
- भारत एक सस्टेनेबल ओलंपिक की योजना बना रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का जोरदार समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रीय गर्व का विषय बताया है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित वार्षिक इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन बिजनेस, पॉलिसी एंड कल्चर में बोलते हुए, उन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रकाश डाला और असमानता को दूर करने की आवश्यकता बताई. दुनिया की दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से नौ ओलंपिक्स की मेजबानी कर चुकी हैं, लेकिन भारत अब तक अपवाद बना हुआ है.
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भारत को ओलंपिक की मेजबानी करनी चाहिए. हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. अगर आप दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें, तो 9 देशों ने ओलंपिक की मेजबानी की है, लेकिन केवल भारत ने अभी तक इसे आयोजित नहीं किया है. यह बात मुझे अजीब लगती है. हमारे देश में ओलंपिक का आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात होगी. इसलिए, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए बिड करेगा. हम एक सस्टेनेबल (टिकाऊ) ओलंपिक की योजना बना रहे हैं, जहां हम अपने मौजूदा स्टेडियमों और परिसरों का पुनर्निर्माण और पुन: उपयोग करेंगे. अगर हम इसे आयोजित कर पाए, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि यह अब तक का सबसे हरित (ग्रीन) ओलंपिक होगा. मुझे लगता है कि भारत अब ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए सही समय पर है.”
नीता अंबानी के इस बयान ने न केवल भारतीय खेल प्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि देश की आर्थिक और सांस्कृतिक क्षमता को भी रेखांकित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना चुका है और ओलंपिक जैसे महाकुंभ का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके अनुसार, यह न केवल खेलों का उत्सव होगा, बल्कि भारत की संस्कृति, विरासत और तकनीकी कौशल को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर भी होगा.
भारत में ओलंपिक की मेजबानी करने का विचार नया नहीं है, लेकिन अब यह एक ठोस योजना के रूप में सामने आ रहा है. नीता अंबानी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक सस्टेनेबल (टिकाऊ) ओलंपिक का आयोजन करेगा, जो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम बनाने के बजाय, मौजूदा स्टेडियमों और खेल परिसरों को पुनर्निर्मित और पुन: उपयोग किया जाएगा. इससे न केवल लागत कम होगी, बल्कि पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि यह ओलंपिक न केवल खेलों का उत्सव हो, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी हो.”
भारत ने पहले भी दिखाया है अपना दम
भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना में कई चुनौतियां भी हैं. पहली बड़ी चुनौती है बुनियादी ढांचे का विकास. हालांकि, नीता अंबानी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है, जैसे कि 2010 का कॉमनवेल्थ गेम्स और 2017 का फीफा अंडर-17 विश्व कप. इन आयोजनों ने भारत की क्षमता को साबित किया है. उन्होंने कहा, “हमारे पास अनुभव है, और हम इस अनुभव का उपयोग करके एक बेहतर ओलंपिक का आयोजन कर सकते हैं.”
भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना ने देशभर के युवाओं को भी प्रेरित किया है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वे अपने देश में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें. नीता अंबानी ने कहा, “यह न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे अपने सपनों को पूरा करें.”
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 17, 2025, 11:43 IST
नीता अंबानी ने यूएस में कहा- भारत को मिले 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी
Sports
Atheletics Meet: गोपालगंज में 27-28 फरवरी को एथलेटिक्स मीट, मिंज स्टेडियम में आयोजन, मिलेगा सीधे नेशनल जाने का मौका

Last Updated:
Atheletics Meet: एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 एवं अंडर 16 खिलाड़ी सीधा नेशनल के लिए चयनित किये जायेंग…और पढ़ें

एथलेटिक्स भाग लेती प्रतिभागी
हाइलाइट्स
- 27-28 फरवरी को होगी ज़िला जूनियर एथलेटिक्स मीट
- 16 से 23 फरवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन
- अंडर 14 और अंडर 16 के सफल खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित होंगे
गोपालगंज. ज़िला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 14वीं ज़िला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक खिलाड़ी 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म ज़िला शिक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर स्थित माया फ़ोटो स्टेट से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके बाद, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर थाना रोड स्थित सिटी वूल के कार्यालय पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक जमा कर सकते हैं.
27 और 28 फरवरी को मिंज स्टेडियम में होगा आयोजन
ज़िला एथलेटिक्स संघ ने इस आयोजन को लेकर ज़िलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में शहर के थियोसिफिकल सोसाइटी कैंपस में ज़िलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. बताया गया कि एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को शहर के मिंज स्टेडियम में होगा.
अंडर 14 और अंडर 16 में बेहतर प्रदर्शन पर सीधे जायेंगे नेशनल
संघ के उपाध्यक्ष कमल कुमार पटेल ने बताया कि इस एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 और अंडर 16 खिलाड़ी सीधे नेशनल के लिए चयनित किए जाएंगे, जबकि अंडर 12 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अगले वर्ष के लिए तैयार किया जाएगा.
आयोजन के लिए संघ के सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
बैठक में संघ के सचिव दिलीप कुमार ने संघ के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी. ट्रैक इवेंट का चयन समिति के इंचार्ज के रूप में विनय कुमार, विवेक कुमार, शिवम कुमार, और टी. आई.सी. स्वयं तकनीकी निदेशक डॉ. अमीरुल हक़ और विनीत शर्मा संभालेंगे. फील्ड इवेंट के लिए विवेक कुमार और सहयोगी ऑफिसियल के रूप में अनूप कुमार और पिन्टू गुप्ता को कार्यभार दिया गया. मौके पर ज़िला संघ के उपाध्यक्ष परवेज आलम, सह-सचिव विनीत शर्मा, महिला राष्ट्रीय कोच पूजा कुमारी, गोविंद कुमार, देवतानंद साह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
February 17, 2025, 23:58 IST
बिहार के इस जिले में जमेगा खेल का रंग, शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्दी करें आवेदन
Sports
9 साल की धानवी घुड़सवारी में जीत चुकी है 7 मेडल, ओलंपिक गेम्स में गोल्ड लाना है सपना… – News18 हिंदी

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors