Weird World

मिसिसिपी एलियन किडनैपिंग: केकड़े जैसे पंजों से एलियंस ने किया अपहरण, जब वापस लौटे तो किया खुलासा

Published

on

Last Updated:

एलियंस होते हैं या नहीं? इस बात को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन तीन लोगों ने यह कहकर चौंका दिया कि उनका अपहरण एलियंस ने केकड़े जैसे पंजों से किया था. धरती पर वापस लौटने के बाद उनके खुलासे को पढ़कर …और पढ़ें

केकड़े जैसे पंजों से एलियंस ने किया अपहरण, जब वापस लौटे वो लोग तो किया खुलासा!

अमेरिका के रहने वाले लोगों के इस दावे ने सनसनी फैला दी थी. (Photo- Canva)

धरती पर एलियंस की मौजूदगी को लेकर लोग अलग-अलग दावा करते हैं. इनमें से कुछ लोग एलियंस और उड़नतश्तरी को देखे जाने की बात करते हैं, तो कुछ ऐसी बातों को अफवाह बतलाते हैं. कई बार तो ऐसा भी दावा किया जाता है कि एलियंस की सच्चाई की बात अमेरिका छुपाता रहा है. लेकिन कुछ महीनों पहले मेक्सिको में एलियन के डेड बॉडी की खबर ने सनसनी मचा दी. इन सबके बीच कई ऐसे लोग भी सामने आ जाते हैं, जो एलियंस द्वारा खुद अगवा किए जाने की बात कहकर खौफ फैला देते हैं. ऐसी ही एक घटना अक्टूबर 1973 में अमेरिका के मिसिसिपी के पास्कागूला में हुई थी. वहां रहने वाले तीन लोगों ने दावा किया कि उन्हें केकड़े के पंजे वाले खौफनाक एलियंस ने अगवा कर लिया और उनकी जांच की. इन लोगों ने यह भी बताया कि ये एलियंस शुरू में रोबोट जैसे दिखते थे. पढ़कर आपको भी डर लगेगा. हाल ही में इस घटना को लेकर एक वेब सीरीज भी आई है.

दरअसल, अमेरिका के रहने वाले केल्विन पार्कर (19), चार्ल्स हिकसन (42) और मारिया ब्लेयर ने दावा किया था कि अक्टूबर 1973 मिसिसिपी नदी के दूसरी ओर कुछ हलचल हुई. वहां रहस्यमयी अंडाकार जैसी आकृति नजर आने लगी, जिसमें दो नीली रोशनी नजर आ रही थी. इसके बाद वो रहस्यमय अंडाकार आकृति उनकी ओर आने लगी, जिससे दूसरे ग्रह के प्राणी निकले और उन तीनों को यूएफओ के अंदर ले जाकर जांच करने लगे. हिकसन ने दावा किया कि चमड़े जैसी भूरी त्वचा और केकड़े जैसे पंजे वाले तीन दूसरी दुनिया के प्राणी उनके सामने प्रकट हुए थे. पहले तो उन्हें लगा कि वे रोबोट हैं, क्योंकि उन्होंने बांहों से पकड़कर यान पर चढ़ा दिया था. लेकिन बाद में उन्हें एक बड़ी तैरती हुई आंख जैसी कोई चीज उनकी जांच करने के लिए प्रकट हुई. इन लोगों ने दावा किया कि उन्होंने हमारी पूरी तरह से जांच की, जैसे कोई डॉक्टर करता है.

इस बारे में केल्विन पार्कर ने कहा कि इस हादसे ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. शायद अगर मैं थोड़ा बड़ा होता तो मैं इसे बेहतर तरीके से संभाल पाता, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पाया. शुरू में हमें तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो एलियंस हो सकते हैं. हमें लगा कि वो कोई राक्षस हैं. चूकि मेरा विश्वास ईश्वर पर है. इसलिए मैं मानता हूं कि अच्छाई है तो बुराई भी है. वहीं, 42 वर्षीय हिकसन ने दावा किया कि पुलिस को इस घटना की सूचना देने से पहले अपने मन को शांत करने के लिए उन्हें अपनी कार में शराब की बोतल से तीन घूंट पीने की जरूरत पड़ी थी. दूसरी ओर केल्विन ने इस घटना के बाद शहर छोड़ दिया. उनका कहना था कि अपने जीवन के इस दौर में वह इस मुठभेड़ के बारे में बात नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि उनका मजाक उड़ाया जाएगा.

हालांकि, सालों बाद केल्विन पार्कर की पत्नी वेनेट ने अपने पति से इस घटना को सच साबित करने के लिए एक किताब लिखने का आग्रह किया. पास्कागूला- द क्लोजेस्ट एनकाउंटर 2018 में प्रकाशित हुई थी. इस किताब को पढ़ने के बाद कई ऐसे लोग सामने आए थे, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने भी रात के अंधेरे में आकाश में ऐसी वस्तुओं को देखा है. लेकिन डर से वे अब तक छुपाते रहे, क्योंकि लोगों को उनकी बात पर भरोसा नहीं होता. साथ ही जिंदगी भर कथित अपहरण की घटनाओं का विवरण देना तथा अपनी कहानी को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए संघर्ष करना पड़ता. बता दें कि हाल ही में अमेजन प्राइम ने 1973 में पास्कागूला में कथित किडनैपिंग के बारे में 4 हिस्सों की एक वेब सीरीज का निर्माण किया है.

homeajab-gajab

केकड़े जैसे पंजों से एलियंस ने किया अपहरण, जब वापस लौटे वो लोग तो किया खुलासा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version