Weird World
माइक्रोस्कोप से भी खतरनाक हैं इस पक्षी की आंखें, भूलकर भी ना जाना पास, 10 KM की ऊंचाई से कर देता है शिकार!
Last Updated:
Features of Vulture Bird: पूरे विश्व कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं, लेकिन यह पक्षी बहुत ही खतरनाक होगा है. ये अपना शिकार आसमान में 10 किलोमीटर की ऊंचाई से ही ढूंढ लेता है.
गिद्ध
हाइलाइट्स
- गिद्ध 10 किलोमीटर की ऊंचाई से शिकार देख सकते हैं.
- गिद्ध हवा की गंध से भोजन का पता लगाते हैं.
- गिद्ध बिना ऊर्जा खर्च किए घंटों उड़ सकते हैं.
सागर. प्रकृति का सबसे बड़ा सफाई दरोगा कहे जाने वाले गिद्ध पक्षियों में सबसे ज्यादा बदसूरत माने जाते हैं, लेकिन यह बीमारी और जहर फैलाने वाले मृत मवेशियों को अपना भोजन बनाकर इनका सफाया करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल यह रहता है कि जब मवेशी मरते हैं, तो लोग इन्हें जंगल या गांव के बाहर फेक आते हैं, लेकिन दूर-दूर तक दिखाई नहीं देने वाले गिद्ध भोजन की तलाश में अचानक इनके पास तक कैसे पहुंच जाते हैं,
तो इसको लेकर एक्सपर्ट दो-तीन चीज बताते हैं, एक तो यह कि यह पक्षी लाखों साल पुरानी प्रजाति के हैं, जिसकी वजह से इन्होंने जो पाया है. उसमें सबसे खास उनकी आंख और नाक है. गिद्धों की प्रजाति हवा के साथ आने वाली गंध से अपने भोजन का पता लगा लेते हैं. दूसरा उनकी दृष्टि इतनी तेज होती है कि अगर यह 8 से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी उड़ रहे हैं, तो वह जमीन पर पड़े मृत मवेशी को देख लेते हैं.10 किलोमीटर की ऊंचाई से यह 30 किलोमीटर की रेंज में जमीन पर देखने की क्षमता होती है. इतना ही नहीं इन्होंने अपनी उड़ान में यह भी हासिल किया है कि यह केवल पंख फैलाए हुए ही घंटों तक आसमान में उड़ सकते हैं, और इसमें उनकी कोई एनर्जी खर्च नहीं होती है सामान्य तौर पर यह दो से पांच किलोमीटर की ऊंचाई पर होना पसंद करते हैं,
बता दें कि 90 के दशक में 98- 99% तक खत्म हो गए थे, लेकिन बाद में सरकार और शोधार्थियों के द्वारा दिए गए प्रयासों से इनकी आबादी फिर बढ़ने लगी है, जिससे जानकार अच्छे संकेत मान रहे हैं. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट और गिद्ध गणना के नोडल अधिकारी ए ए अंसारी बताते हैं कि गिद्ध, जो है उसको हम लोग रेप्टर प्रजाति में रखते हैं, और इसमें जो उसकी भोजन तलाशने की क्षमता है. वह आंखों की वजह से है, इसकी जो फ्लाइट हाइट है वह बहुत ऊपर है.
इसकी मैक्सिमम जो फ्लाइट है वह पैसिव है जो काम एनर्जी खर्च करके ज्यादा देर तक उड़ान भरे रहता है, यह उसने लाखों सालों में प्राप्त किया है इसकी जो मैक्सिमम ऊंचाई है वह 10 किलोमीटर ऊपर तक उड़ सकते हैं, उनकी आई साइड काफी स्ट्रॉन्ग है, जिसकी वजह से यह 10 किलोमीटर की ऊंचाई से अपना भोजन तलाश सकते हैं, और अगर गढ़ भी हवा की दिशा में आ रही है तो उसको भी डिटेक्ट कर लेते हैं तो यह उनके भोजन तलाशने का तरीका है.
Sagar,Madhya Pradesh
March 12, 2025, 11:16 IST
माइक्रोस्कोप से भी खतरनाक हैं इस पक्षी की आंखें, भूलकर भी ना जाना पास