Weird World
मां-बेटे के डांस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं, बोले- भाई तेरी मम्मी सिंगल है क्या?
Last Updated:
Viral Video: एक महिला ने अपने बेटे के साथ डांस करते हुए वीडियो क्या शेयर किया, लोग भड़क गए और भद्दे कमेंट्स करने लगे. कोई इस महिला को सौतेली मां बताने लगा, तो कोई पूछ रहा है कि भाई तेरी मां सिंगल है क्या?

मां-बाप का सम्मान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है. लोग आज भी अपने माता-पिता के सामने मर्यादा में रहते हैं. उनके सामने कोई कोई परिचित लड़की भी आ जाती है, तो उससे दूरी बनाकर ही रखते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में सारी मर्यादाएं टूटती जा रही हैं. आजकल कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ डांस करते हुए वीडियो बनाती हैं और उनके पति या दूसरे बच्चे वीडियो शूट करते हैं. कई बार तो महिलाएं वीडियो में अपने बच्चों के साथ इस कदर रोमांटिक होती नजर आती हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है. संतूर मॉम रचना के ही वीडियोज को देख लीजिए. लेकिन आज हम आपको एक और महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपने बेटे के साथ वीडियो शेयर कर चर्चा में आ गई. लोग महिला के वीडियो पर ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि पूछिए मत. एक शख्स ने तो पूछ लिया, ‘भाई तेरी मम्मी सिंगल है क्या?’
इस महिला का नाम जिया व्यास (Jiya Vyas) है. जिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @jiya_browny पर वीडियोज शेयर करती हैं. दो बच्चों की मां जिया कभी अकेले तो कभी अपने बेटों के साथ वीडियो में नजर आती हैं. हालांकि, जब हमने उनके प्रोफाइल को देखा तो पाया कि वे अक्सर अपने एक बेटे के साथ ही ज्यादातर वीडियो बनाती हैं. वो उसके साथ रोमांटिक गाने पर भी थिरकती नजर आती हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. मां-बेटे दोनों स्लीवलेस ड्रेस में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म का गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम, शुक्रिया मेहरबानी करम’ चल रहा है. इस गाने पर जिया अपने बेटे के साथ जमकर डांस कर रही हैं. लेकिन यूजर्स को इनकी जोड़ी पसंद नहीं आई. लोग भद्दे कमेंट्स करने लगे.