Weird World
मां-बेटी का एस्कीमो किस वीडियो वायरल, जानें इसका रोचक कारण
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘एवरी वुमन इज़ वर्दी’ पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें एक मां-बेटी एक दूसरे को प्यार में किस कर रहे हैं. पर वो चूमने के लिए होंठों का प्रयोग नहीं कर रहे, बल्कि नाक का प्र…और पढ़ें

मां बेटी ने कर के दिखाया एस्कीमो किस. (फोटो: Instagram/@everywomanisworthy)
सदियों से प्यार जताने के लिए लोग होंठों से एक दूसरे को चूमते हैं. रिश्ते ये तय करते हैं कि कोई व्यक्ति किसी को कहां चूमता है. भारत या कई अन्य देशों में बच्चे अपनी मां को होंठ से गाल पर चूमते हैं, या माथे पर चूमते हैं, इसी तरह मां-बाप भी बच्चों को होंठ से गाल पर चूमते हैं. प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी होंठों पर एक दूसरे को होंठ से ही चूमते हैं. पर दुनिया के कुछ देशों में चूमने का एक बड़ा ही रोचक तरीका है. इसमें होंठ से नहीं, नाक को गाल पर छुआकर किस किया जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Mother daughter demonstrate Eskimo kiss) हो रहा है, जिसमें मां-बेटी एक दूसरे को इसी प्रकार चूम रहे हैं और इस अनोखे तरीके को लोगों को भी सिखा रहे हैं. जब आप प्यार जताने के इस तरीके के पीछे का रोचक कारण जानेंगे, तो हैरान हो जाएंगे, और शायद अपने प्रियजनों को इसी तरह प्यार करने लगें!
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘एवरी वुमन इज़ वर्दी’ (@everywomanisworthy) पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें एक मां-बेटी एक दूसरे को प्यार में किस कर रहे हैं. पर वो चूमने के लिए होंठों का प्रयोग नहीं कर रहे, बल्कि नाक का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चूमने के इस तरीके को एस्कीमो किस कहते हैं. इसके और भी कई नाम हैं, जैसे इन्यूट किस या कूनिक या नोज़ किस. इस किस में लोग एक दूसरे के गाल पर नाक छुआकर प्यार जताते हैं.