Weird World
महिला को पैदा हुई ऐसी बेटी, डॉक्टर भी देखकर हैरान, नर्स की तो निकल गई चीख
Last Updated:
इस बच्ची का जन्म सिजेरियन डिलेवरी से हुआ है. जब बच्ची ने दुनिया में कदम रखा तो डेलिवरी रूम में मौजूद डॉक्टर भी उसे देखकर हैरान रह गए. पामेला बताती हैं, ‘डॉक्टर ने उसे मुझसे बाहर निकाला तो सभी नर्सों के मुंह से …और पढ़ें

अस्पताल की नर्सें भी बार-बार आकर इस बाहुबली बिटिया को हैरानी भरी नजरों से देख रही हैं.
अमेरिका के अलाबामा में एक महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस बच्ची की डेलिवरी कराने वाले डॉक्टर भी उसे देखकर हैरान रह गए. वहीं नर्स की तो चीख तक निकल गई. इस महिला का नाम पामेला मैन है, जो बर्मिंघम में रहती और डेलिवरी ड्राइवर के रूप में काम करती हैं. उन्होंने इसी मंगलवार एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम पैरिस हैलो रखा है.
अलाबामा ग्रैंड व्यू मेडिकल सेंटर में इस बच्ची का जन्म सिजेरियन डिलेवरी से हुआ. जब बच्ची ने दुनिया में कदम रखा तो डेलिवरी रूम में सब लोग उसे देखकर हैरान रह गए. पामेला बताती हैं, ‘डॉक्टर ने उसे मुझसे बाहर निकाला तो सभी नर्सों के मुंह से अनायास ही ‘ओह गॉड’ निकल आया.’ पामेला बताती हैं कि उनकी बातें सुनकर मैं भी हैरान रह गई, क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है.
दरअसल डॉक्टर और नर्स उस बच्ची का वजन देखकर हैरान हो रहे थे. पैरिस जन्म के समय 13 पाउंड और 4 आउंस वजनी थी. किलोग्राम में देखें तो यह करीब 6 KG से थोड़ा ज्यादा ही होता है. जबकि आम तौर पर किसी स्वास्थ्य बच्चे का जन्म के समय वजन औसत 7 पाउंड यानी 3.17 केजी रहता है.
WVTM13 की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के जन्म से चार सप्ताह पहले डॉक्टर ने उसका वजन आठ पाउंड मापा था, लेकिन एक तकनीशियन ने कहा कि उसका वजन 10 पाउंड है. पामेला कहती हैं, ‘पता चला कि वह दोनों जो कह रहे थे, उससे कहीं ज़्यादा थी.’
अस्पताल की नर्से भी बार-बार आकर इस बाहुबली बिटिया को हैरानी भरी नजरों से देख रही हैं. पामेला कहती हैं, ‘वह केवल तीन दिन की है और अभी से बहुत फेमस है.’
यह बच्ची तय समय से 16 दिन पहले पैदा हुई है. इस न्यूबॉर्न बेबी को अभी से 6 महीने के बच्चे के लिए बने कपड़े पहनाए जा रहे हैं.
वैसे पेरिस का वजह भले ज्यादा है, लेकिन यह दुनिया की सबसे ज्यादा बच्चे से कोसों दूर हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार सबसे भारी बच्चा 1955 में इटली में पैदा हुआ था, जिसका वजन 22 पाउंड यानी करीब 10 किलो का था.
March 09, 2025, 10:38 IST
महिला को पैदा हुई ऐसी बेटी, डॉक्टर भी देखकर हैरान, नर्स की तो निकल गई चीख