Weird World
महिला का डांस वीडियो वायरल, रेमो डिसूजा और राशा थड़ानी ने सराहा
Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर रिद्धि तिवारी डांस इंडिया डांस सुपरमॉम सीजन-3 की टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से एक थीं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांसिंग वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. पिछले महीने उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था …और पढ़ें

महिला ने उई अम्मा गाने पर किया गजब डांस. (फोटो: Instagram/didsupermoms_riddhitiwari_)
सोशल मीडिया पर अक्सर नाच-गाने के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. पर कुछ ही ऐसे होते हैं जिसके मुरीद लोग हो जाते हैं. हाल ही में एक आंटी के वीडियो ने भी ऐसा ही किया. महिला ने एक फेमस डांस (Woman dance on Uyi Amma song) सॉन्ग पर परफॉर्म किया. वो डीजे पर डांस कर रही हैं. उनका डांस इतना बढ़िया है कि हर कोई उन्हीं के लिए तालियां बजा रहा है और उनकी तारीफ कर रहा है. यही नहीं, बड़े-बड़े सेलेब्स भी महिला के मुरीद हो जा रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूजर रिद्धि तिवारी डांस इंडिया डांस सुपरमॉम सीजन-3 की टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से एक थीं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांसिंग वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. पिछले महीने उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो साड़ी पहनकर डीजे पर एक बच्ची के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वो किसी पार्टी में ही दिख रही हैं. आसपास कई लोग खड़े हैं जो उनका डांस देख रहे हैं.