Weird World
मसाले के डिब्बे को बंद करने का गजब जुगाड़, वायरल वीडियो देखें
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @mem.escom14 पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मसालों के कागज के डिब्बों को बंद करने का अनोखा तरीका दिखाया गया है. वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

क्या आपको पता था ये जुगाड़? (फोटो: Instagram/@mem.escom14)
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी ही नहीं होती. पर जब वो पता चल जाती हैं तो हमारा काम काफी आसान हो जाता है. अब मसालों के डिब्बों को ही ले लीजिए. आप जब बाजार से मसाले के कागज वाले डिब्बे खरीदकर लाते होंगे, तो उसे खोलकर पहली बार इस्तेमाल करने के बाद आपको उस डिब्बे से किसी ढक्कन वाले प्लास्टिक के डिब्बे में मसालों को पलटना पड़ता होगा. अगर ऐसा नहीं किया तो मसाले गिर जाएंगे. पर अब एक आदमी ने इन कागज के डिब्बों (How to close spice packet viral video) को बंद करने का ऐसा जुगाड़ बता दिया है कि उसे देखने के बाद लोग बोल रहे हैं- ‘आधी जिंदगी चली गई, आज पता चला!’
इंस्टाग्राम अकाउंट @mem.escom14 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो उन लोगों के लिए बड़े काम का है, जो घर में खाना बनाते हैं. अक्सर लोगों को इस बात की समस्या होती है कि कागज के पैकेट में बंद मसाले कभी भी गिरने की वजह से खराब हो जाते हैं या फिर पैकेट पूरा फट जाता है तो समझ नहीं आता कि मसालों का क्या किया जाए. इस वीडियो में मसालों को उसी पैकेट में बंद करने का गजब जुगाड़ सिखाया गया है. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
मसाले के डिब्बे को बंद करने का गजब जुगाड़
वीडियो में शख्स सबसे पहले पैकेट को कैंची से काटता है, उसके बाद उसके फ्लैप को बंद करना शुरू कर देता है. फिर वो वो फ्लैप को इस अंदाज में बंद करता है कि पैकेट पूरी तरह बंद हो जाता है. इस तरह वो कागज के डिब्बे को ही सील पैक कर देता है. ये तरीका आजमाने से आप बड़ी आसानी से अपने घर में मसालों को डिब्बे रख सकते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि मसाले बनाने वाले मैन्यूफैक्चरर को भी ये नहीं पता होगा. एक ने कहा कि उसने ऐसा किया और अपनी मां से डांट खा गई. एक ने कहा- घर में सबको दिखाकर कूल बन रहा हूं!
March 15, 2025, 08:01 IST
मसाले का खुला रहता है डिब्बा, तो यूं करें बंद, शख्स ने बताया जुगाड़!