Weird World
मलमल की साड़ी में सुप्रिया चवन का धक-धक डांस वीडियो वायरल
Last Updated:
वायरल वीडियो में एक लड़की ने मलमल की साड़ी में डांस करते हुए कहर ढा दिया. लड़की के अंदाज को देखकर लोग उसे दूसरी माधुरी बुलाने लगे. ‘धक-धक करने लगा’ पर लड़की ने ऐसे लटके-झटके लगाए कि पूछिए मत.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखना अच्छा लगता है. इनमें से किसी वीडियो में छोटे बच्चे की मासूम अदा दिखाई देती है, तो किसी वीडियो में लोग अपनी गायकी से दिल में उतर जाते हैं. वहीं, कई लोग अपने डांस के अंदाज से दिलों पर छा जाते हैं. शादी के इस सीजन में तो कई डांस के वीडियो सामने आए. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं, वो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की ने मलमल की साड़ी पहनकर डांस करते हुए कहर ढा दिया. उसके अंदाज को देखने के बाद लोग उसे दूसरी माधुरी बुलाने लगे. लड़की ने माधुरी दीक्षित के गाने ‘धक-धक करने लगा’ पर ऐसे-ऐसे लटके-झटके लगाए कि पूछिए मत.
ब्लू कलर के मलमल की साड़ी में डांस करने वाली इस लड़की का नाम सुप्रिया चवन (Supriya Chavan) है. सुप्रिया ने खुद को पेशे से एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर बताया है. सुप्रिया ने खुद अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने मलमल की नीली साड़ी पहनी हुई हैं. वो अपने डांस क्लास में हैं और उनके पीछे बहुत सारी महिलाएं खड़ी हैं. तभी बैकग्राउंड में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का गाना ‘धक-धक करने लगा’ चलने लगता है. इस गाने पर सुप्रिया डांस करना शुरू करती हैं.उनके एक्सप्रेशन और डांसिंग स्टाइल देखने लायक है. इस गाने पर सुप्रिया ने ऐसे-ऐसे लटके-झटके दिए कि लोग उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से करने लगे. कमेंट कर लोगों ने उन्हें दूसरी माधुरी करार दिया.