Sports

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती, पिछली हार के गम से निकलना होगा बाहर – australias tough challenge before india

Published

on

Last Updated:

भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी.

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी. भारत ने शुरूआती मैच में हाफ टाइम में 2-1 की बढ़त गंवा दी थी जिससे उसे इराक से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा.

मुख्य कोच शनमुगम वेंकटेश ने कहा, ‘हमने बीती रात ऑस्ट्रेलिया और कुवैत के बीच मैच देखा. निश्चित रूप से उनकी टीम बहुत अच्छी है. वे ग्रुप में शीर्ष पर के दावेदार हैं. हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

यह भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ खेल के दौरान बड़ा हादसा, महिला कबड्डी खिलाड़ी की हुई मौत

भारत फॉर्म में चल रहे गुरकीरत सिंह और ताइसन सिंह की जोड़ी पर काफी निर्भर करेगा. गुरकीरत एक गोल कर चुके हैं और इराक के खिलाफ मिली हार में एक और गोल करने में मदद की. वेंकटेश ने कहा, ‘अगर हम एकजुट होकर खेलते हैं तो हम उनके खिलाफ भी अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं.’

ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान कुवैत को 4-1 से हराकर अपना अभियान शुरू किया और इराक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. भारत और कुवैत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

homesports

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version