Sports
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती, पिछली हार के गम से निकलना होगा बाहर – australias tough challenge before india

Last Updated:
भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी.

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. भारतीय टीम इराक के खिलाफ मिली हार से उबरकर रविवार को यहां एएफसी अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप एच क्वालीफायर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करेगी. भारत ने शुरूआती मैच में हाफ टाइम में 2-1 की बढ़त गंवा दी थी जिससे उसे इराक से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा.
मुख्य कोच शनमुगम वेंकटेश ने कहा, ‘हमने बीती रात ऑस्ट्रेलिया और कुवैत के बीच मैच देखा. निश्चित रूप से उनकी टीम बहुत अच्छी है. वे ग्रुप में शीर्ष पर के दावेदार हैं. हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
यह भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ खेल के दौरान बड़ा हादसा, महिला कबड्डी खिलाड़ी की हुई मौत
भारत फॉर्म में चल रहे गुरकीरत सिंह और ताइसन सिंह की जोड़ी पर काफी निर्भर करेगा. गुरकीरत एक गोल कर चुके हैं और इराक के खिलाफ मिली हार में एक और गोल करने में मदद की. वेंकटेश ने कहा, ‘अगर हम एकजुट होकर खेलते हैं तो हम उनके खिलाफ भी अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं.’
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान कुवैत को 4-1 से हराकर अपना अभियान शुरू किया और इराक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. भारत और कुवैत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
Varanasi,Uttar Pradesh
October 15, 2022, 19:38 IST
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती
Sports
सिंगापुर में भारत का नाम रोशन करेंगी झांसी की जिया, स्विमिंग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

Last Updated:
Jhansi’s Swimmer Jiya Yadav : झांसी की 15 साल की तैराक जिया यादव सिंगापुर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. खेलो इंडिया से लेकर सीबीएसई गेम्स तक में जिया यादव न…और पढ़ें

जिया यादव
हाइलाइट्स
- झांसी की जिया यादव सिंगापुर में स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.
- जिया भारतीय टीम की सबसे युवा तैराक हैं.
- खेलो इंडिया और सीबीएसई गेम्स में जिया ने कई मेडल जीते हैं.
झांसी : झांसी की बेटी जिया यादव ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. जिया भारतीय स्विमिंग टीम का हिस्सा बन गई हैं. वह सिंगापुर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. सिंगापुर में यह प्रतियोगिता 18 से 23 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसकी घोषणा भारतीय तैराकी संघ ने की है. मेजर ध्यानचंद, ज्योति सिंह के बाद अब जल्द ही पूरे विश्व के लोग झांसी को 15 साल की तैराक जिया यादव के नाम से भी जानेंगे.
जिया ने बहुत कम उम्र में ही काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. जिया ने सिर्फ शौक के लिए स्विमिंग शुरु की थी. शौक के तौर पर शुरू हुए इस सफर में जिया को पानी से लगाव हो गया. 1 साल बाद उन्होंने जिला स्तर पर अपना पहला मेडल जीता. इसके बाद जीत का सफर लगातार जारी रहा. खेलो इंडिया से लेकर सीबीएसई गेम्स तक में उन्होंने मेडल जीते. असम में हुए राष्ट्रीय खेलों में जिया ने उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व किया. आज भी जिया रोज प्रैक्टिस करती हैं.
टीम में सबसे युवा तैराक है जिया
जिया इस टूर्नामेंट के लिए चयनित भारतीय टीम की सबसे कम उम्र की तैराक हैं. पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी जिया न सिर्फ अपनी उम्र की लड़कियों, बल्कि लड़कों को भी स्विमिंग टाइमिंग में मात देती हैं. उनकी इस उपलब्धि से झांसी और पूरे देश में गर्व की लहर है.
जीत का परचम लहराएगी जिया
वहीं इस खुशी के मौके पर एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रुचि शुक्ला ने जिया के मां-बाप को मिठाई खिलाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया. रुचि शुक्ला ने बताया कि यह स्कूल के साथ प्रदेश और देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करने के लिए सिंगापुर गई है और हमें उम्मीद है वहां भी जिया जीत का परचम लहरा कर आएगी और हम आशा करते हैं कि जिया आने वाले समय में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी.
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 10:40 IST
सिंगापुर में भारत का नाम रोशन करेंगी जिया,स्विमिंग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
Sports
‘नए चैप्टर के साथ…’, धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट ने पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरान, 7 साल बाद लिया बड़ा फैसला

Last Updated:
विनेश फोगाट शादी के 7 साल बाद मां बनने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुशखबरी दी है. पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली विनेश वर्तमान में कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने पति…और पढ़ें

विनेश फोगाट शादी के 7 साल बाद घर में नए मेहमान के आने की तैयारी कर रही हैं.
हाइलाइट्स
- विनेश फोगाट साल 2018 में सोमवीर राठी संग शादी के बंधन में बंधी थीं
- भारत की पूर्व महिला पहलवान ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचा था
- विनेश वर्तमान में जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं
नई दिल्ली. भारत की धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट के घर किलकारी गुंजने वाली है. 31 साल की उम्र में विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं. इसे लेकर विनेश फोगाट ने अपने पति सोमवीर राठी के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. विनेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.तब उन्होंने कहा था कि अब उन्हें घर भी संभालना है. विनेश वर्तमान में हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने महिला कुश्ती में अपने शानदार खेल से कई बाद देश का मान बढ़ाया है. ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश पहली भारतीय हैं.
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इंस्टाग्राम पर पति सोमवीर राठी संग फोटो शेयर कर लिखा,’आवर लव स्टोरी कंटीन्यू विद न्यू चैप्टर.’ इसके साथ में उन्होंने नन्हें बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल भी रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक विनेश 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उनकी शादी के 7 साल हो गए हैं. विनेश ने साल 2018 में रेसलर सोमवीर राठी से शादी की थी. सोमवीर जींद जिला के बख्त खेड़ा के रहने वाले हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले विनेश रेलवे में नौकरी करती थीं.
भारत की खाता है और दुश्मन की गाता है… इंडिया से करोड़ों की कमाई और टीम इंडिया की हार की दुआ
Sports
संभल के सीओ अनुज चौधरी पर विवाद: पूर्व पहलवान से पुलिस अफसर तक का सफर.

Last Updated:
Sambhal CO Anuj Chaudhary: संभल के सीओ और पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान अनुज चौधरी इस समय विवादों में हैं. उन्होंने होली पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील की है. नवंबर में हुई संभल हिंसा में उनके पैर में गो…और पढ़ें

संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.
हाइलाइट्स
- पूर्व पहलवान और संभल के सीओ अनुज चौधरी विवादों में घिरे
- चौधरी की होली पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील
- पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवार्ड विजेता हैं अनुज चौधरी
Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सर्किल ऑफिसर (CO) और पूर्व चैंपियन पहलवान अनुज चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. अनुज चौधरी की पहचान मजबूत कद काठी के साथ-साथ एक बेधड़क अंदाज वाले पुलिस अफसर के तौर पर है. इस बार संभल में होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की एक बैठक हुई. सीओ अनुज चौधरी ने बैठक में मुस्लिम समुदाय से अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो. सीओ चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं. मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली का रंग खेलने के बाद जुमे की नमाज अदा की जाएगी. संभल में जामा मस्जिद विवाद को लेकर 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली के त्योहार को लेकर अलर्ट है. संयोग से होली वाले दिन शुक्रवार है और इस दिन मुस्लिम समुदाय मस्जिद में नमाज अदा करता है. वैसे ही ये रमजान का महीना है.
संभल हिंसा में पैर में लगी थी गोली
ये पहला मौका नहीं है जब पूर्व पहलवान और डिप्टी एसी अनुज चौधरी चर्चा में आए हैं. संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जब हिंसा भड़क गई थी तो वो दंगाइयों की गोली से घायल भी हुए थे. उनके पैर में पैर गोली लगी थी. इसके बाद सीओ अनुज चौधरी का एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे हैं कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है और पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए हैं. हमने किसी जाहिल की गोली से मरने के लिए वर्दी नहीं पहनी है. हिंसा के दौरान चार युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसने गोली नहीं चलाई. ये युवक दंगाइयों की गोली लगने से मरे हैं.

बेधड़क अंदाज वाले पुलिस अफसर हैं अनुज चौधरी.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में नाव चलाने के लिए किससे लेनी होती है अनुमति, कैसे माफिया करता है मनमानी
आजम खान से हो गई थी बहस
अनुज चौधरी जब रामपुर में तैनात थे, उस समय उनकी सपा नेता आजम खान से भी कहा-सुनी हो गई थी.अनुज चौधरी और आजम खान के बीच हुई इस बहस का वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुआ था. उस दौरान भी अनुज चौधरी चर्चाओं में रहे थे. दरअसल आजम खान सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ मुरादाबाद के कमिश्नर से मिलने जा रहे थे. उस समय सीओ सिटी अनुज चौधरी ने साफ कहा था कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जाएंगे. ये सुनते ही आजम खान ने अनुज चौधरी से कहा था कि समाजवादियों ने ही पहलवानों को सम्मान दिलाने की शुरुआत की थी. सीएम अखिलेश यादव का एहसान याद है. ये सुनते ही अनुज चौधरी ने कहा था कि एहसान कैसा? अर्जुन अवार्ड मिला है. किसी के एहसान से अर्जुन अवार्ड नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें- क्या है पीओके? जिसके बारे में एस जयशंकर ने कहा, ये हमारा है, वहां कौन रहता है और किसकी सरकार
ये विवाद भी जुड़े हैं उनके साथ
अनुज चौधरी उस वक्त भी सुर्खियों में रहे थे, जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो संभल में एक शख्स को हिदायत दे रहे थे और कह रहे थे कि लोग खुशियां मनाएंगे अगर किसी को पसंद नहीं है तो वो किनारे हो जाए. लेकिन अगर किसी ने व्यवधान डाला और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे उसी अंदाज में निपटा जाएगा. इसके अलावा उनका ऑन डयूटी एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था. तब भी उनके वर्दी में ऐसा करने पर काफी सवाल उठे थे. इसी तरह एक बार वह एक शोभा यात्रा में खाकी वर्दी पहने हुए हनुमान जी की गदा लेकर चले थे.

एक शोभा यात्रा में खाकी वर्दी पहने हुए हनुमान जी की गदा लेकर चले.
ये भी पढ़ें- क्या है इस छोटे से देश में, जो अमीरों को कर रहा आकर्षित? बॉलीवुड भी हुआ दीवाना!
कुश्ती में बढ़ाया देश का मान
मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ा चुके हैं. अनुज चौधरी साल 1997 से 2014 तक कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे. उन्होंने नेशनल गेम्स में दो बार सिल्वर मेडल जीते हैं, पहली बार 2002 और दूसरी बार 2010 में. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की बात की जाए तो उनके खाते में एशियाई चैंपियनशिप के दो कांस्य पदक हैं. ये उपलब्धि उन्होंने 2005 में वुहान में और उसके चार साल बाद पट्टाया में हासिल की थी. 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में अनुज चौधरी ने देश को रजत पदक दिलाया था. अनुज चौधरी ने 2004 एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई करने में असफल रहे थे. इसके अलावा वह शेर-ए- हिंद, भारत कुमार, उत्तर प्रदेश केसरी और वीर अभिमन्यु खिताब भी जीते हैं.
ये भी पढ़ें- ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस को मिलती है कितनी सैलरी? जानें कितनी संपत्ति के मालिक
अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया
अनुज चौधरी को साल 2001 में लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया. साल 2005 में अनुज चौधरी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. इसके बाद अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए और साल 2012 में वह डिप्टी एसपी बनाए गए. अनुज चौधरी इस समय संभल में सीओ के पद पर कार्यरत हैं.
New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 13:01 IST
क्या ‘दंगल’ का हीरो, खाकी में ‘विलेन’ बन गया? सीओ अनुज चौधरी पर क्यों उठे सवाल
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors