Internattional

भारतीय मूल के टेक एक्सपर्ट सुचिर बालाजी की मौत पर मां ने हत्या का आरोप लगाया

Published

on

Last Updated:

Openai Whistleblower Suchir Balaji: भारतीय मूल के टेक एक्सपर्ट सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत पर उनकी मां ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आत्महत्या बताया, लेकिन परिवार ने जांच में चूक का आरोप लगाते हुए कोर्ट ज…और पढ़ें

मेरा सुचिर जान नहीं दे सकता... अमेरिकी सिस्टम के खिलाफ मां ने किया जंग का ऐलान

सुचिर की मौत से पहले की तस्वीर.

हाइलाइट्स

  • सुचिर बालाजी की मां ने हत्या का आरोप लगाया.
  • पुलिस ने सुचिर की मौत को आत्महत्या बताया.
  • परिवार ने कोर्ट जाने और ट्रंप-मस्क से मदद मांगी.

अमेरिकी एआई कंपनी ओपनएआई की कथित गड़बड़ियों को सामने लाने वाले भारतीय मूल के टेक एक्सपर्ट सुचिर बालाजी की मौत का मामला उलझता जा रहा है. सुचिर की मां ने अपने बेटे की अंतिम तस्वीर पोस्ट कर दावा किया है कि उनका बेटा जान नहीं दे सकता. उसकी हत्या की गई है लेकिन अमेरिकी सिस्टम और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर उसे आत्महत्या करार देने में लगे हैं. मां ने कहा है कि हम फाइल बना रहे हैं. हम ट्रंप प्रशासन से भी संपर्क कर रहे हैं. हम सुचिर बालाजी की मेडिकल जांच करने वाले चीफ मेडिकल एग्जामिर के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हम एलन मस्क के पास भी जाएंगे. हमने उत्तरी अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एग्जामिन के खिलाफ केस दर्ज करवाने की बात कही है. मां ने कहा कि मेरे बेटे की जो अंतिम तस्वीर है उसमें वह कहीं से डिप्रेशन में नहीं दिख रहा है. उसका पोस्टमार्टम डॉ. करेन जिएग्लर ने किया. लेकिन उस डॉक्टर ने सीटी स्कैन नहीं देखा. उसने सुचिर की बॉडी पर चोट के निशान पर ध्यान नहीं दिया. सुचिर के चेक बोन टूटे हुए थे. उसका जीव निकला हुआ था. सुचिर का परिवार ओसीएमई के कार्यकारी निदेशक डॉय डेविड सेवेल के खिलाफ भी केस दर्ज करवाने की योजना बना रहा है.

पुलिस बता रही आत्महत्या
इससे पहले दावा किया गया था कि सुचिर बालाजी ने आत्महत्या की. सैन फ्रांसिस्को की पुलिस ने एक ऑटोप्सी रिपोर्ट का हवाला देते हुए इसकी पुष्टि की थी. हफ्तों की जांच और बार-बार पूछताछ के बाद अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक निष्कर्षों की पुष्टि की है, जिसमें कहा गया है कि हत्या का कोई सबूत नहीं है. पिछले महीने 26 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी सुचिर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था. इससे हड़कंप मच गया क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने ओपनएआई के बारे में कई खुलासे किए थे. बालाजी के माता-पिता ने बार-बार आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई थी.

मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय (OCME) की 13 पेज की रिपोर्ट और मुकदमे के जवाब में चार पेज की संयुक्त प्रतिक्रिया में सैन फ्रांसिस्को पुलिस और चिकित्सकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि बालाजी की मौत की जांच आधिकारिक तौर पर बंद कर दी गई है. हालांकि, बालाजी के माता-पिता ने ऑटोप्सी में पुलिस पर चूक का आरोप लगाया और उस इमारत से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने में उनकी विफलता की ओर इशारा किया जहां वह रहते थे. उन्होंने यह भी कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

homeworld

मेरा सुचिर जान नहीं दे सकता… अमेरिकी सिस्टम के खिलाफ मां ने किया जंग का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version