Weird World

भारतीय पिंटू प्रसाद और फिलिपीन्स की लिंबजाने की अनोखी प्रेम कहानी

Published

on

Last Updated:

ये कहानी है पिंटू प्रसाद (Pintu Prasad) और लिंबजाने मैगडाओ (Limbajane Magdao). 22 साल के पिंटू, गुजरात के अंकलेश्वर में रहते थे. उनका परिवार होलसेल सब्जिया बेचने का व्यापार करता है. वहीं फिलिपीन्स की रहने वाली …और पढ़ें

सब्जी बेचने वाले लड़के ने विदेशी लड़की को भेजा मैसेज, दोनों को हुआ प्यार!

दोनों अब गुजरात में साथ रहते हैं. (फोटो: Instagram/pintu_prasad_)

कहते हैं, प्यार अंधा होता है, वो जाति, धर्म, समुदाय, अमीर-गरीब के बंधनों में नहीं बंधता. पर एक भारतीय लड़के और फिलिपीन्स की लड़की की प्रेम कहानी सुनकर आप समझ जाएंगे कि प्यार सरहदों के बंधनों में भी नहीं बंधता. एक सब्जी बेचने वाले भारतीय लड़के का संपर्क फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लड़की (Indian vegetable seller marry foreigner girl) से होता है. दोनों बातें करने लगते हैं. उन्हें एक दूसरे की भाषा भी नहीं आती, न ही ठीक से अंग्रेजी बोल पाते हैं, पर उसके बावजूद वो एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और इस प्यार को पति-पत्नी के रिश्ते में बदल देते हैं.

ये कहानी है पिंटू प्रसाद (Pintu Prasad) और लिंबजाने मैगडाओ (Limbajane Magdao). 22 साल के पिंटू, गुजरात के अंकलेश्वर में रहते थे. उनका परिवार होलसेल सब्जिया बेचने का व्यापार करता है. वहीं फिलिपीन्स की रहने वाली लिंबजाने 24 साल की हैं और एक होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट हैं, वो अपनी फैमिली के रेस्टोरेंट को चलाने में मदद करती थीं. दोनों फेसबुक पर एक दूसरे से मिले. पिंटू ने सबसे पहले उन्हें हाई लिखकर भेजा, जिसके बदले में लिंबजाने ने हेलो लिख दिया. बस धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगीं. कुछ समय तक बातें करने के बाद पिंटू ने एक पार्सल इंडिया से लड़की के लिए भेजा, जिसमें केक था. उसके जरिए उन्होंने लिंबजाने को प्रपोज कर दिया और दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version