Internattional
भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी तय
Last Updated:
Sunita Williams NASA News: भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की 9 महीने बाद धरती पर वापसी का रास्ता साफ हुआ. नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग की घोषणा की.

सुनीता विलियम्स भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के धरती पर लौट आएंगी.
हाइलाइट्स
- सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का रास्ता साफ.
- क्रू-10 मिशन शुक्रवार रात लॉन्च होगा.
- 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटेंगी सुनीता विलियम्स.
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पिछले 9 महीनों से फंसी भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का रास्ता साफ हो गया है. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और स्पेसएक्स ने अब ऐलान किया है कि उनकी क्रू-10 मिशन को शुक्रवार रात 7:03 बजे (ईडीटी) यानी भारत में शनिवार तड़के 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन का मकसद भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर को पृथ्वी पर वापस लाना है. उधर नासा ने बताया कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के 19 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ने की संभावना है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह घोषणा उस घटना के ठीक 24 घंटे बाद आई है जब स्पेसएक्स को तकनीकी कारणों के चलते केनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से क्रू-10 मिशन का प्रक्षेपण स्थगित करना पड़ा था.
अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसे हैं दोनों यात्री
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. वे बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से केवल आठ दिनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे, लेकिन स्टारलाइनर में आई तकनीकी खराबी के कारण वे लौट नहीं सके.
शुक्रवार तड़के जब स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन लॉन्च होने वाला था, तब फाल्कन-9 रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में तकनीकी समस्या आ गई, जिससे मिशन को ऐन मौके पर रोकना पड़ा. नासा ने कहा कि अगला संभावित लॉन्च शनिवार को किया जाएगा, लेकिन यह तकनीकी समीक्षा के बाद ही संभव होगा.
अगर लॉन्च सफल रहा तो 20 मार्च के बाद होगी वापसी
यदि इस बार प्रक्षेपण सफल रहा, तो विलियम्स और विलमोर 20 मार्च के बाद अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे. इस मिशन के जरिए एक नई टीम भी ISS पर भेजी जाएगी, जिसमें नासा की ऐनी मैक्लेन और निकोल आयर्स, जापान की जाक्सा एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रूस की रोस्कॉसमॉस एजेंसी के किरिल पेसकोव शामिल होंगे.
इससे पहले, नासा ने क्रू-10 मिशन को दो हफ्ते पहले लॉन्च करने का फैसला लिया था. इसकी वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का दबाव बताया जा रहा है, जिन्होंने विलमोर और विलियम्स को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की थी.
अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता
भले ही मिशन में कई देरी हो चुकी हो, लेकिन नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं, जिससे वहां मौजूद चालक दल सुरक्षित तरीके से अपना कार्य जारी रख सकता है.
नौ महीने की इस अनिश्चित यात्रा के बाद, अब पूरी दुनिया की नजरें इस लॉन्च पर टिकी हैं, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सुरक्षित वापसी संभव हो सकेगी.
New Delhi,Delhi
March 14, 2025, 08:19 IST
सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ, आज ही लेने जाएगा मस्क का अंतरिक्ष यान