Weird World
भाई-बहन का प्यार: छोटे भाई ने बहन को पीठ पर लादकर स्कूल छोड़ा, वीडियो वायरल
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @temsutilaaier पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी बहन की मदद करता नजर आ रहा है. बच्चा अपनी बहन को शायद स्कूल छोड़ने जा रहा है.

भाई बहन का प्यार देखकर लोगों को अपने भाई और बहन याद आ गए. (फोटो: Instagram/@temsutilaaier)
भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है, वो भले एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहें, पर जब दोनों में से किसी को भी दूसरे की जरूरत होती है, तब वो सबसे आगे खड़े मिलते हैं. हाल ही में दो छोटे बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाई-बहन का यही प्यार बखूबी देखने को मिला. इस वायरल वीडियो में एक लड़का, जो खुद बच्चा है, अपनी छोटी बहन (Brother sister love viral video) को स्कूल छोड़ने जा रहा है. पर तभी उन्हें गली में गंदा पानी भरा मिलता है. फिर क्या था, लड़के ने अपने भाई होने का फर्ज इतने अच्छे से निभाया कि उसने लोगों का दिल जीत लिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट @temsutilaaier पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी बहन की मदद करता नजर आ रहा है. बच्चा अपनी बहन को शायद स्कूल छोड़ने जा रहा है. ये बात इससे पता चली कि बहन ने बैग टांगा है, पर लड़के ने नहीं. दोनों एक गली से गुजरते हैं, जिसमें बहुत पानी भरा है. पानी सीवर का भी हो सकता है और बारिश का भी हो सकता है.