Weird World

ब्रिटेन में अंतिम संस्कार पर स्टडी: अजीब ख्वाहिशों का खुलासा

Published

on

Last Updated:

अंतिम संस्कारों और शोक मनाने वालों पर एक अनोखा अध्ययन में लोगों अजीब आखिरी इच्छाओं का खुलासा हुआ है. पाया गया है कि अजीब ख्वाहिशों का चलन बढ़ रहा है. एक शख्स ने चाहा था कि उसके शव को कोई कपड़े ना पहचनाए जाएं, क…और पढ़ें

‘पैराशूट से शमशान पहुंचाई जाए मेरी लाश’ सामने आई अंतिम संस्कार की अजीब इच्छाएं

आजकल लोग अपने अंतिम संस्कार को लेकर कई अजीब सी इच्छाएं जता रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

कई लोगों की आखिरी ख्वाहिश भी हट कर होती हैं. वे अपना अंतिम संस्कार कुछ हट कर करवाना चाहते हैं. कुछ सादगी से, तो कुछ गुपचुप तरीके से अपना अंतिम संस्कार करवाना पसंद करते हैं. भारतीय फिल्म स्टार राजकुमार और देवानंद ने ऐसा ही कुछ करवाया था. ब्रिटेन में इसी को लेकर एक स्टडी हुई है जिसमें लोगों में अंतिम संस्कार को लेकर अपनी आखिरी ख्वाहिश के कुछ अजीब से खुलासे हुए हैं. एक शख्स की ख्वाहिश ये थी कि उसका शव पैराशूट से कब्रिस्तान तक ले जाया जाए.

कैसे की गई स्टडी
ब्रिटेन में हाल के पिछले कुछ समय किए गए अंतिम संस्कारों और शोक मनाने वालों पर यह अनोखा अध्ययन हुआ. इसमें शोधकर्ताओं ने लोगों में अजीब आखिरी इच्छाओं के बढ़ते चलन का खुलासा किया गया. स्टडी में 100 अंतिम संस्कार निदेशकों और पिछले साल के दौरान अंतिम संस्कार आयोजित करने वाले 1500 लोगों को सर्वे में शामिल किया.

मनपसंद जगह पर राख बिखेरने की तमन्ना ज्यादा
ब्रिटेन में जहां बहुत से लोग ईसाई धर्म के मानने वाले होते हैं, वहां इन अंतिम संस्कारों में से तीन चौथाई शवों को जलाया गया था, जबकि केवल एक चौथाई दफनाए गए थे. अध्ययन के मुताबिक, जलाने वालों में 51 फीसदी लोगों को अंतिम इच्छा थी कि उनकी राख को उनके मनपसंद स्थान पर बिखेरा जाए. जबकि 27 फीसदी लोग चाहते थे कि उनकी राख को उनके परिवार कलश में सम्भाल कर रखें, 20 फीसदी लोग अपनी राख को दफनाने के पक्ष में थे.

अधिकांश लोग अपनी राख को अपनी पसंद की जगह बिखराना चाहते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

अजीब सी ख्वाहिशें
हैरानी की बात ये भी थी कि 18 फीसदी मामलों में नजदीकी रिश्तेदारों के मरने वाले की आखिरी ख्वाहिश का पता ही नहीं था. एक शख्स ने चाहा था कि उसके शव को कोई कपड़े ना पहचनाए जाएं, वहीं दूसरे शख्स ने चाहा कि उसके शव को कचरे के डिब्बे में फेंक कर छोड़ दिया जाए और फिर कचरे जमा करने वाले कर्मचारी उसे उठाएं.

यह भी पढ़ें: कंटेनर में जिंदगी गुजार रहा है ये जोड़ा, खर्च कम करने का है जुनून, हैरान करती है इनकी लाइफ

लेकिन कई अंतिम इच्छाएं कुछ हटकर भी थीं. जलवाने वाले लोगों में से 2 फीसदी लोगों ने  अपनी राख का टैटू या ज्वैलरी बनवाने में इस्तेमाल किए जाने की इच्छा जाहिर की तो कोई उन्हें अंतरिक्ष में बिखरा देने की चाहत वाला था. लेकिन सबसे अजीब ख्वाहिश पिछले साल मरे एक शख्स थी, जिसने कहा था कि उसका शव पैराशूट से कब्रिस्तान में उतारा जाए

homeajab-gajab

‘पैराशूट से शमशान पहुंचाई जाए मेरी लाश’ सामने आई अंतिम संस्कार की अजीब इच्छाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version