Weird World
बॉयफ्रेंड ने बचाई गर्लफ्रेंड की इज्जत, वायरल हुआ वीडियो
Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर जेनी जेरोमी एक टीचर और डांसर हैं. वो फिलिपीन्स की रहने वाली हैं. हाल ही में वो एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. अचानक नाचते-नाचते उनका टॉप खुल गय…और पढ़ें

लड़के ने समझदारी भरा काम किया और न ही अपने डांस को बिगड़ने दिया, न ही लड़की को शर्मिंदा होने दिया. (फोटो: Instagram/janiegeromy)
अक्सर किसी शो में डांस करते वक्त डांसर्स को ये ध्यान रखना पड़ता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें अपने स्टेप्स को नहीं छोड़ना है, नहीं तो उनके मार्क्स कट हो जाएंगे और वो शो में हार सकते हैं या फिर उनके डांस को पसंद नहीं किया जाएगा. मगर हादसे तो किसी भी स्थिति में हो सकते हैं और अगर नाचते वक्त हो जाएं तो किसी को भी अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ खुद के ऊपर भी ध्यान रखना पड़ेगा. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ, जो एक ब्यूटी शो में अपने बॉयफ्रेंडन (Boyfriend saves girlfriend from Wardrobe Malfunction) संग डांस कर रही थी. अचानक उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसे सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता, पर उस लड़के ने उसकी इज्जत बचा ली, जिसकी वजह से लड़के की तारीफ हो रही है. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर जेनी जेरोमी एक टीचर और डांसर हैं. वो फिलिपीन्स की रहने वाली हैं. हाल ही में वो एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. अचानक नाचते-नाचते उनका टॉप खुल गया (Wardrobe Malfunction) जिसकी वजह से उन्हें भीड़ के सामने शर्मिंदा होना पड़ता. पर उनके बॉयफ्रेंड ने इस पूरी स्थिति को इतनी समझदारी से संभाला कि उन्होंने अपनी प्रेमिका की इज्जत भी बचा ली और डांस को भी नहीं खराब होने दिया.