Internattional

बेथ गिलकिसन और जॉर्डन स्टील की अनोखी प्रेम कहानी: शोक गृह से शादी तक

Published

on

Last Updated:

बेथ गिलकिसन अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर मुर्दों के बीच काम करने के लिए अंतिम संस्कार गृह से जुड़ गईं. वहां पर उनकी मुलाकात जॉर्डन स्टील से हुई. फ्यूनरल होम में काम करते-करते दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया. बे…और पढ़ें

छोड़ दी अच्छी-खासी नौकरी, करने लगी मुर्दों के बीच काम, वहां शुरू हुई लवस्टोरी!

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

शोक गृह (Funeral Parlour) में काम करने वाली बेथ गिलकिसन और जॉर्डन स्टील का रिश्ता काफी दिलचस्प है. स्कॉटलैंड के पैसली (Paisley, Scotland) की रहने वाली बेथ ने हेयरड्रेसिंग की अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर मुर्दों के बीच रहकर काम करने का फैसला किया. ऐसे में वह साल 2020 में को-ऑप फ्यूनरलकेयर शाखा में शोक सेवा कर्मचारी (फ्यूनरल सर्विस क्रू) के रूप में काम करने लगीं. इस नौकरी के जरिए वह मृतक लोगों का अंतिम संस्कार करवाती हैं. साथ ही परिजनों की शोक में देखभाल भी करती हैं. वहीं पर उनकी मुलाकात जॉर्डन से हुई. शुरुआत में दोनों केवल अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में उनके बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई. आजकल यह जोड़ा एक-दूसरे के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा है.

बेथ और जॉर्डन का कहना है कि उनका यह अनुभव इस बात का गवाह है कि किसी भी स्थिति में प्यार हो सकता है. वह कहते हैं, “हम दोनों के बीच पहले अच्छे दोस्ती थी, जिससे बाद में प्यार हुआ. हम अपने काम और निजी जीवन को अलग रखते हुए एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं.” बेथ ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा, “कोविड-19 महामारी के दौरान मुझे हेयरड्रेसिंग की नौकरी से छुटकारा मिला और मैंने अंतिम संस्कार से जुड़े काम में करियर बनाने का निर्णय लिया. मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रही हूं और इस क्षेत्र में बहुत संतुष्ट हूं.” वह अब जॉर्डन के साथ भविष्य में बच्चों के बारे में भी सोचती हैं और चाहती हैं कि उनके बच्चों में मृत्यु और शोक जैसे संवेदनशील विषयों पर खुलकर बात करने की आदत हो.

ये भी पढ़ें:

घर में मिला पुराना अखबार, पहले पेज की खबर से पता चली खौफनाक सच्चाई, रातों-रात भाग गईं सहेलियां!
घर के कोने से आने लगी डरावनी आवाज, उपले को हटाकर देखा तो उड़े होश, छुपा था नाग-नागिन का जोड़ा!

लगभग चार साल की दोस्ती और प्यार के बाद जॉर्डन ने अक्टूबर 2024 में बेथ को शादी के लिए प्रपोज किया। अब दोनों अगस्त 2026 में शादी करने की योजना बना रहे हैं. जॉर्डन ने अपने रिश्ते के बारे में कहा, “यह रिश्ता बहुत खास है, क्योंकि हम एक ही काम में शामिल हैं और हमारे अनुभव एक जैसे हैं. इससे हमें एक-दूसरे को समझने में मदद मिलती है.” बेथ और जॉर्डन का मानना है कि समाज में दुख और मृत्यु पर खुलकर बात करने की आवश्यकता है. वे चाहते हैं कि लोग इन विषयों को हल्के में लें और इन पर चर्चा करें, क्योंकि यह सच्चाई है. बेथ ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम भविष्य में बच्चे पैदा करते हैं, तो हम इन्हीं विषयों पर उनके साथ बात करेंगे, ताकि वे बिना डर के शोक और मृत्यु के बारे में बात कर सकें.”

बेथ और जॉर्डन की कहानी यह दर्शाती है कि प्यार और समझ की कोई उम्र नहीं होती. फ्यूनरल केयर के क्षेत्र में काम करने के दौरान इन दोनों का रिश्ता एक मिसाल बन गया है. इनका मानना है कि मौत और शोक जैसे विषयों पर खुलकर बात करना समाज के लिए फायदेमंद हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि किसी को खोने पर दुख करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि यह बिल्कुल कड़वी सच्चाई है, जिसे बदला नहीं जा सकता है. इस जोड़े ने अपने अनुभव को साझा करते हुए यह संदेश दिया है कि ये संवेदनशील मुद्दे जितना टैबू समझे जाते हैं, उतना होने की बजाय इनके बारे में खुलकर चर्चा करना ज्यादा आवश्यक है. बेथ और जॉर्डन का मानना है कि इश्क में पड़ने की ये सबसे अच्छी जगह है.

homeajab-gajab

छोड़ दी अच्छी-खासी नौकरी, करने लगी मुर्दों के बीच काम, वहां शुरू हुई लवस्टोरी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version