Sports

बेटे के साथ बाहर जाने से डरती है ये महिला, लोग समझ लेते हैं प्रेमिका, असल में है पोते की दादी!

Published

on

Last Updated:

आज हम आपको बताने जा रहे फुटबॉल के उभरते सितारे लियोन दजाकू (Leon Dajaku) की मां के बारे में, जिनका नाम ब्लेर्टा दजाकू है. ब्लेर्टा इतनी ज्यादा खूबसूरत और कमसिन दिखती हैं कि लोग उन्हें अपने बेटे की प्रेमिका समझ …और पढ़ें

फुटबॉलर बेटे के साथ बाहर जाने से डरती है ये महिला, लोग समझ लेते हैं प्रेमिका!

क्या इस तस्वीर को देखने के बाद आप कह सकते हैं कि ये मां-बेटे हैं? (Photo Credit- Instagram/blerta_dajaku)

दुनियाभर में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने असल उम्र से कम की दिखती हैं. ऐसे में उनको लेकर कई बार गलतफहमियां भी हो जाती हैं. जब ये महिलाएं अपने बच्चों के साथ कभी बाहर निकलती हैं, तो लोग इन्हें लवर समझ लेते हैं. ऐसा ही कुछ कोसोवो-अल्बानिया की स्टनर मानी जाने वाली ब्लेर्टा दजाकू (Blerta Dajaku) के साथ होता है. 40 साल से ज्यादा उम्र की ब्लेर्टा न सिर्फ कमसिन दिखती हैं, बल्कि बेहद खूबसूरत भी हैं. ऐसे में जब कभी वो अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ फोटो डालती हैं, तो लोग प्रेमी-प्रेमिका समझने लग जाते हैं. हालांकि, सच्चाई जानने के बावजूद लोगों को यकीन नहीं होता है कि ब्लेर्टा सच कह रही हैं. इंस्टाग्राम पर ब्लेर्टा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं. लेकिन कुछ तस्वीरों में उनकी फैमिली नजर आती है, जिसमें पति और अन्य सदस्य होते हैं. तो किसी में वो अपने बेटे के साथ दिखती हैं.

ब्लेर्टा को कोसोवो-अल्बानिया की स्टनर कहा जाता है, जो अब धीरे-धीरे क्रोएशिया में एक सेलिब्रिटी बनती जा रही हैं. दरअसल, ब्लेर्टा के क्रोएशिया आने की वजह भी उनका बेटा है. उनके बेटे का नाम लियोन दजाकू है, जो 23 साल का है. लियोन क्रोएशिया के एक क्लब से फुटबॉल खेलता है और धीरे-धीरे अपना नाम बनाता जा रहा है. लोग लियोन के गेम को पसंद करते हैं और धीरे-धीरे उसका अपना फैन बेस भी बन रहा है. लेकिन लियोन से ज्यादा सुर्खियों में उसकी मां ब्लेर्टा रहती हैं. ऐसा कमउम्र और खूबसूरत दिखने की वजह से है. ब्लेर्टा को तो घर से बाहर जाने में भी डर लगता होगा, क्योंकि लोग इन दोनों को प्रेमी-प्रेमिका ही समझते हैं. जबकि, असल में ब्लेर्टा अब दादी बन चुकी हैं. ब्लेर्टा के बेटे लियोन और उसकी पत्नी लियोनी जून ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम नवा (Nava) है. लियोन के अलावा ब्लेर्टा के दो और बच्चे भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version