Weird World
बुढ़ापे में ‘ताऊ’ ले आए दुल्हनिया, ताई को देखते ही बहोश हुए लड़के, घरवालों से बोले- ‘देख लो मेरी औकात’
Last Updated:
Retired Man Marries Young Man: वीडियो में आप एक 60-65 की उम्र के बुजुर्ग की दूल्हे की पोशाक में सजे हुए देखेंगे, जो फेरे लेते हुए अपने घरवालों को बता रहा था कि तुमने मुझे क्या बना रखा था, अब देखो मेरी लाइफ.

ताऊ ने बुढ़ापे में कर ली शादी. (Credit- Instagram/dharambirharyana)
सोशल मीडिया पर आजकल कंटेंट क्रिएशन के नाम पर एक से बढ़कर एक चीज़ें वायरल होती रहती हैं. कई बार इसमें कुछ अच्छा तो कई बार कुछ बुरा और बेहद अजीब भी दिख जाता है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक रील्स बनाकर डाल रहे हैं. एक ऐसे ही बुजुर्ग शख्स का वीडियो इस वक्त लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इस बार अपने घरवालों को मैसेज देते हुए अजीबोगरीब वीडियो डाला है.
आपने अब तक हरियाणा के कई कंटेंट क्रिएटर्स का वीडियो देखा होगा लेकिन इस बार जो कटेंट दिख रहा है, वो कमाल है. वीडियो में आप एक 60-65 की उम्र के बुजुर्ग की दूल्हे की पोशाक में सजे हुए देखेंगे, जो फेरे लेते हुए अपने घरवालों को बता रहा था कि तुमने मुझे क्या बना रखा था, अब देखो मेरी लाइफ.
बुढ़ापे में शादी कर रहे हैं ताऊ
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 60-65 साल का बुजुर्ग ताऊ दूल्हे की शेरवानी पहने और सिर पर पगड़ी लगाए खड़ा है. उसके पीछे दुल्हन की पोशाक में खूबसूरत लड़की भी है, जो उसके पीछे-पीछे चलकर फेरे ले रही है. सामने ताऊ बता रहे हैं कि वो शादी कर रहे हैं, इसी बीच उनकी नज़र अपनी दुल्हन पर जाती है, जो फोन पर किसी से बात कर रही है और ताऊ उसे डांटते हुए कहते हैं कि इस वक्त वो फोन पर क्या कर रही है? इसी बीच वो अपनी फैमिली को मैसेज भी दे रहे हैं कि तुम लोग मुझे कुत्ता बनाकर रखते थे, अब मेरी लाइफ देखो.