Weird World
बिना सूचना दिए नगर निगम ने कर दिया ऐसा काम, अपने ही घर में फंस गए बुजुर्ग दंपति…जानें मामला
Last Updated:
Chhattisgarh Viral News : बिलासपुर में नगर निगम ने बिना सूचना के दीपक प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी की घर की सीढ़ी तोड़ दी, जिससे वे घर में कैद हो गए. तिवारी दंपत्ति गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. अधिकारी अनभिज्…और पढ़ें
बिलासपुर नगर निगम ने अतिक्रमण कर किया अजीबोगरीब कार्यवाही. बुजुर्ग दंपति फंसे.
हाइलाइट्स
- नगर निगम ने बिना सूचना के बुजुर्ग दंपत्ति की सीढ़ी तोड़ी.
- बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.
- अधिकारियों ने मामले में अनभिज्ञता जताई.
बिलासपुर: बिलासपुर में नगर निगम की एक अजीबोगरीब कार्रवाई ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को भारी संकट में डाल दिया. तोरवा जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत जगमल चौक के पास रहने वाले 70 वर्षीय दीपक प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी ज्योति तिवारी की घर की सीढ़ी निगम कर्मियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ दी और उठा ले गए. इस कार्रवाई के बाद दोनों बुजुर्ग अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं. तिवारी दंपत्ति गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें घर से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा. इस मामले में जब जोन कमिश्नर और नगर निगम अधिकारियों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई.
बिना सूचना तोड़ी गई सीढ़ी, घर में फंस गए बुजुर्ग
दीपक प्रकाश तिवारी ने बताया कि 7 तारीख की सुबह नगर निगम की टीम अचानक उनके घर के सामने पहुंची और बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के लोहे की सीढ़ी तोड़कर उठा ले गई. उस समय तिवारी दंपत्ति घर के अंदर ही था और जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक निगम कर्मी बुलडोजर चला चुके थे. अब उनके पास घर से बाहर निकलने का कोई साधन नहीं बचा है.
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग दंपत्ति
70 वर्षीय दीपक प्रकाश तिवारी हार्ट पेशेंट हैं और उन्हें डायबिटीज भी है, वहीं उनकी 65 वर्षीय पत्नी कब्ज जैसी समस्या से परेशान रहती हैं. बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि वे पूरी तरह से असहाय हो चुके हैं और घर में कैद होकर रह गए हैं. उन्हें न कोई चेतावनी दी गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का समय मिला.
जोन कमिश्नर ने कार्रवाई से झाड़ा पल्ला
जब इस मामले में जोन कमिश्नर और नगर निगम के अधिकारियों से सवाल किया गया, तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. सवाल यह उठता है कि बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी की मंजूरी के इतनी बड़ी कार्रवाई कैसे की गई? क्या यह प्रशासन की लापरवाही नहीं है?
बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई न्याय की गुहार
दीपक प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी ने नगर निगम से अपील की है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. वे चाहते हैं कि निगम उन्हें सीढ़ी लगाने की अनुमति दे या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें. निगम अधिकारियों ने आश्वासन तो दिया है, लेकिन अब देखना होगा कि समस्या का समाधान कब तक होता है. क्या प्रशासन बुजुर्ग दंपत्ति की परेशानियों का संज्ञान लेगा या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह अनसुना रह जाएगा?
Bilaspur,Chhattisgarh
March 08, 2025, 21:10 IST
बिना सूचना दिए नगर निगम ने किया ऐसा काम, अपने ही घर में फंस गए बुजुर्ग दंपती