Internattional
बांग्लादेश में आर्थिक संकट: मोहम्मद यूनुस की नीतियों से जनता त्रस्त
Last Updated:
Bangladesh News: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नीतियों से आर्थिक संकट गहरा गया है. विदेशी निवेशक कतराने लगे हैं, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. शेख हसीना के देश छोड़ने का असर दिख रहा है.

बांग्लादेश में आर्थिक संकट: मोहम्मद यूनुस की नीतियों से जनता त्रस्त
हाइलाइट्स
- बांग्लादेश में आर्थिक संकट गहराया.
- विदेशी निवेशक बांग्लादेश से कतराने लगे.
- महंगाई और बेरोजगारी चरम पर.
बांग्लादेश अब पाकिस्तान की राह पर निकल चुका है. बांग्लादेश में भी अब पाकिस्तान जैसी कंगाली छाने लगी है. इसकी वजह हैं मोहम्मद यूनुस. मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. मोहम्मद यूनुस की गलत नीतियों के कारण देश की जनता त्रस्त हो चुकी है. मोहम्मद यूनुस अपने ही फैसलों में फंस गए हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि बांग्लादेश को आर्थिक संकट से कैसे उबारा जाए. पाकिस्तान की तरह ही अब बांग्लादेश की आवाम भी दाने-दाने को मोहताज होने लगी है.
जी हां, मोहम्मद यूनुस अपने ही फैसलों में फंस गए हैं. विदेशी निवेशक अब बांग्लादेश से कतराने लगे हैं. खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. बेरोजगारी चरम पर है. हर ओर बांग्लादेश में हाहाकार मचा है. शेख हसीना के देश छोड़ने का बुरा असर साफ दिख रहा है. मोहम्मद यूनुस से बांग्लादेश संभलता नहीं दिख रहा है.
बांग्लादेश को एक और नुकसान
सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद यूनुस को लगातार झटके मिल रहे हैं. USAID के बाद अब स्विट्जरलैंड ने भी बांग्लादेश को दान देना बंद कर दिया है. पिछले छह महीनों में विदेशी निवेश में 71% की भारी गिरावट आई है. खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 10.72% है, जबकि बाकी चीजों की महंगाई दर 9.32% है.
न रोजगार और न कैश
बांग्लादेश की बुरी स्थिति का अंदाजा इसी से लगाइए कि सरकार ने नोट छापना बंद कर दिया है. इसके कारण बाजार में नकदी का संकट गहरा गया है. लोगों के पास पैसे नहीं हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं हैं. मोहम्मद यूनुस के पास इससे उबरने का कोई प्लान नहीं है. उनका भारत फोकस केवल विरोधी गतिविधियों पर है. यही वजह है कि अह मोहम्मद यूनुस के खिलाफ बांग्लादेश में आवाज बुलंद होने लगी है. खुद आर्मी चीफ भी चेता चुके हैं.
यूनुस के सामने एक और मुसीबत
उधर मोहम्मद यूनुस की एक और मुसीबत बढ़ गई है. बांग्लादेश में छात्रों द्वारा गठित नई राजनीतिक पार्टी, जतिया नागोरिक पार्टी (JNP) ने मंगलवार को देश के लिए नए संविधान की मांग की है. पार्टी के संयोजक, मोहम्मद नाहिद इस्लाम ने कहा कि पुराने संविधान और शासन ढांचे के साथ एक नए बांग्लादेश का निर्माण संभव नहीं है. इस्लाम ने कहा, ‘सिर्फ सरकार बदलने से कुछ नहीं होगा। लोगों के कल्याण और सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए, हमें शासन संरचना और संविधान में सुधार करना होगा. इससे ही हम न्याय, समानता और लोकतंत्र सुनिश्चित कर पाएंगे.’
Delhi,Delhi,Delhi
March 05, 2025, 08:09 IST
न कैश-कमाई; खाने-पीने को मोहताज आवाम, यूनुस ने बांग्लादेश को कैसे बनाया कंगाल?