Weird World
बहू ने दी प्रेग्नेंसी की पार्टी, सास ने आकर कह दी ऐसी बात, सदमे में हैं सारे मेहमान, सिर पकड़कर बैठा बेटा!
Last Updated:
किसी भी सास के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये होती है, जब वो दादी बनने वाली होती है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी सास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे-बहू के एक खास मौके पर कुछ अलग ही कह देती है.

सास ने बर्बाद की बहू की पार्टी.
एक वक्त था, जब लोग अपने फंक्शंस को अपने तक ही रखते थे लेकिन आजकल लोग मानो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा ऑर्गनाइज़ करते हैं. कोई भी बात हो, बिना सोशल मीडिया पर शेयर किए, बात बनती ही नहीं है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे-बहू ने जेंडर रिवील पार्टी रखी थी और सास ने आकर कांड कर दिया.
किसी भी सास के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये होती है, जब वो दादी बनने वाली होती है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी सास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे-बहू के एक खास मौके पर कुछ अलग ही कह देती है.
सास ने बहू की खुशियों में लगाई आग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल की जेंडर रिवील पार्टी चल रही थी. बहू प्रेग्नेंट है और सभी की नज़रें उसकी ही तरफ हैं. सारे लोग सेलिब्रेट कर रहे होते हैं, इसी बीच सास अपने हाथ में वाइन का ग्लास लेकर आती है और बताना शुरू कर देती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था और इसका रिजल्ट पॉजिटिव है. सास के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनकर बहू को यकीन ही नहीं होता और बेटा समझता है कि वो मज़ाक कर रही है. हालांकि सास कहती है कि मैं गंभीरता से ये बात कह रही हूं.