Weird World
फिरंगी को भाया सलमान खान का गाना, उछल-उछलकर लगा गाने, महफिल लूट ले गयी ‘वाइब’
Last Updated:
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक ब्रिटिश आदमी को बॉलीवुड गाने का आनंद उठाते हुए देख सकते हैं. उसे ये गाना ऐसा पसंद आ रहा है कि वो खुशी में उछल-उछलकर इसका आनंद ले रहा है.

फिरंगी ने किया बॉलीवुड गाने पर बैठे-बैठे डांस. (Credit- Instagram/@the_london_explorer_)
वैसे तो गाने सुनना हर किसी को पसंद होता है लेकिन कभी ड्राइविंग के साथ म्यूज़िक चलाकर जब हम चलते हैं, तो मज़ा अलग ही होता है. हर किसी की म्यूज़िक में एक पसंद होती है, किसी को इंग्लिश तो किसी को हिंदी गाने अच्छे लगते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस विदेशी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसका बॉलीवुड गाने को एंजॉय करने का तरीका ही अलग है.
इंडियंस छोड़िए, जब किसी विदेशी के सिर बॉलीवुड फीवर चढ़ता है, तो नज़ारा ज़बरदस्त होता है. फिलहाल, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वायरल हो रहे वीडियो में आप एक ब्रिटिश आदमी को बॉलीवुड गाने का आनंद उठाते हुए देख सकते हैं. उसे ये गाना ऐसा पसंद आ रहा है कि वो खुशी में उछल-उछलकर इसका आनंद ले रहा है.
सीट पर बैठे-बैठे उछल रहा है फिरंगी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टिकटॉकर GoraCal बॉलीवुड म्यूजिक सुनते हुए मजे से कार ड्राइव कर रहा है. जैसे ही गाने के बोल बजते हैं, ये आदमी एक्साइटेड होकर उछलने-कूदने लगता है. वो बीच-बीच में इसके बोल भी गा रहा है और जब मन करता है तो देसी धुन में रॉक ट्विस्ट भी जोड़ता है. उसका ये अंदाज़ काफी मज़ेदार है और लोगों को एंटरटेन कर रहा है.