Weird World

प्लेन के टॉयलेट में चल रहा था गंदा ‘खेल’, घुसती गईं नाबालिग लड़कियां, फंसती गईं जाल में!

Published

on

Last Updated:

विमान में यात्रा के दौरान सभी कभी न कभी टॉयलेट का इस्तेमाल करते ही हैं. हालांकि अमेरिका में हाल ही में जो घटना सामने आई है, वो जानकर आप अगली बार विमान में वॉशरूम के इस्तेमाल से डर जाएंगे. ये मामला सुर्खियों में…और पढ़ें

प्लेन के टॉयलेट में चल रहा था गंदा 'खेल', घुसती गई नाबालिग लड़कियां, फंसती गईं

प्लेट के टॉयलेट में चल रहा था गंदा खेल. (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आप समझते हैं कि दुर्व्यवहार और यौन शोषण की घटनाएं सिर्फ हमारे देश में ही होती हैं, तो आप गलत हैं. अमेरिका जैसे विकसित देश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी को भी दहला सकता है. कभी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करते वक्त किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उसके साथ ऐसा हो सकता है, खासतौर पर जब ये वाहन कोई विमान हो.

हालांकि अमेरिका में हाल ही में जो घटना सामने आई है, वो जानकर आप अगली बार विमान में वॉशरूम के इस्तेमाल से डर जाएंगे. विमान के शौचालय की सीट के पीछे की ओर एक चेतावनी लिखी हुई थी ‘सीट खराब है’. हालांकि ये सिर्फ एक झांसा था क्योंकि टॉयलेट सीट खराब नहीं थी बल्कि वो एक ट्रैप था. इस ट्रैप में एक से बाद एक नाबालिग लड़कियां फंसती चली गईं.

प्लेन में थीं ‘सीक्रेट आंखें’
इस मामले की जांच के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट एस्टेस कार्टर थॉम्पसन को दोषी पाया गया है. 37 साल के इस आदमी ने प्लेन के शौचालय में नाबालिगों का गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया. इसके लिए उसने अपने आईफोन का इस्तेमाल किया था. यह मामला 2023 में एक विमान में 14 साल की लड़की का वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद सामने आया. लड़की ने बताया कि वो वॉशरूम जा रही थी, तो थॉम्पसन ने ही उसे बताया कि अंदर सीट खराब है. सीट के ऊपर के हिस्से पर ये चेतावनी लिखी थी, लेकिन उसके पीछे टेप से एक आईफोन को छिपाया गया था. इसमें लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड होते थे.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
जो चित्र सामने आया है, उसमें आईफोन की फ्लैशलाइट जल रही है, जिसे एक स्टिकर के नीचे रखा गया है जिस पर लिखा है “सीट टूट गई है”. पुलिस ने उत्तरी कैरोलिना के रहने वाले आरोपी के घर पर छापा मारकर उसके आईक्लाउड अकाउंट से कई सीक्रेट वीडियो और एमएमएस बरामद किए हैं. बाद में पता चला कि उसने इसी रणनीति का इस्तेमाल करके 7, 9 और 11 साल की नाबालिग लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया था. जांचकर्ताओं को यह भी पता चला कि आरोपी ने एआई के इस्तेमाल से वीडियो का दुरुपयोग करता था. सितंबर 2023 में उसे गिरफ्तार किया गया और अगर वो दोषी पाया जाता है तो उसे अधिकतम 20 वर्ष की जेल की सजा होगी और 2 करोड़ 18 लाख का जुर्माना भी होगा.

homeajab-gajab

प्लेन के टॉयलेट में चल रहा था गंदा ‘खेल’, घुसती गई नाबालिग लड़कियां, फंसती गईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version