Weird World
प्रेमिका संग बिस्तर पर था प्रेमी, तभी कुत्ते ने आकर चला दी गोली, मरते-मरते बचा, बुलाई पुलिस!
Last Updated:
शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके पालतू पिटबुल ने उस पर तब गोली चला दी, जब वो अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर में लेटा हुआ था. गनीमत ये रही कि हमले में उसकी जान नहीं चली गई. सोशल मीडिया पर ये घटना चर्चा में है.

गर्लफ्रेंड के साथ था शख्स, कुत्ते ने मार दी गोली.
कई बार ज़िंदगी में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हम सोच भी नहीं पाते कि वाकई ऐसी दुर्घटना हो सकती है. कुछ ऐसी ही एक घटना अमेरिका से सामने आई है. यहां रहने वाले शख्स ने पुलिस के सामने एक्सीडेंट की ऐसी कहानी सुनाई है, जिस पर शायद ही कोई भरोसा कर पाएगा.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके पालतू पिटबुल ने उस पर तब गोली चला दी, जब वो अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर में लेटा हुआ था. गनीमत ये रही कि हमले में उसकी जान नहीं चली गई. सोशल मीडिया पर ये घटना चर्चा में बनी हुई है.
मेरे कुत्ते ने मुझे मारी गोली
जेराल्ड किर्कवुड नाम के शख्स ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर पर लेटा था. इसी बीच उसका पालतू पिटबुल डॉग ओरियो उछलते-कूदते बिस्तर पर आ गया. उसने बंदूक के ट्रिगर पर पंजा रखा और कुछ ही देर में गोली चल गई. गनीमत ये रही कि गोली जांघ को छूकर निकल गई. फौरन जेराल्ड को वहां से अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
सुनने वाले नहीं कर पाए यकीन
पुलिस को जब इस मामले की सूचना दी गई, तो वे यकीन नहीं कर पाए. हालांकि लड़की ने पूरी बात बताते हुए कहा कि इसके बाद उसके जिस बंदूक से गोली चली थी, उसे छिपा दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, वहीं जेराल्ड किर्कवुड रिकवरी कर रहे हैं. ये घटना एक एक्सीडेंट है लेकिन अगर कहीं गोली कहीं और लग गई होती, तो मामला बिल्कुल बदल सकता था.
March 11, 2025, 15:01 IST
प्रेमिका के साथ बिस्तर पर था प्रेमी, तभी कुत्ते ने आकर मार दी गोली!