Internattional

पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर, फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे

Published

on

Last Updated:

Pope Francis News: पोप फ्रांसिस का हालत ठीक नहीं है. जिस अस्पताल में वे भर्ती हैं, उनके डॉक्टरों का कहना है कि पोप फ्रांसिस की हालत बेहद गंभीर है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें डर है कि पोप को ब्लड इंफेक्शन का सामन…और पढ़ें

पोप फ्रांसिस की हालत बेहद खराब, डॉक्टरों ने बताया जान को खतरा

पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • पोप फ्रांसिस के फेफड़ों के संक्रमण का इलाज जारी है.
  • डॉक्टरों ने पोप फ्रांसिस को सेप्सिस का खतरा बताया है.

रोम. पोप फ्रांसिस की हालत शनिवार को गंभीर हो गई और उन्हें लंबे समय तक दमा संबंधी सांस की समस्या बनी रही, जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत हुई. वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है.

फ्रांसिस (88) को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को डॉक्टरों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया (Double Pneumonia) का इलाज किया. इसके साथ ही उनकी सांस नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था.

डबल निमोनिया एक गंभीर संक्रमण है जो दोनों फेफड़ों में सूजन और घाव पैदा कर सकता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. वेटिकन ने पोप के संक्रमण को ‘जटिल’ बताते हुए कहा है कि यह दो या उससे अधिक सूक्ष्म जीवों के कारण हो रहा है.

डॉक्टरों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ की शुरुआत होना होगा, जो खून का एक गंभीर संक्रमण है.

वेटिकन ने शनिवार को कहा कि डॉक्टरों को उनकी सांस लेने की समस्या के कारण ऑक्सीजन का “हाई फ्लो” देना पड़ा. इसमें कहा गया कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन जरूरी था क्योंकि टेस्ट्स से पता चला कि उनके प्लेटलेट काउंट कम थे, जो एनीमिया से संबंधित है. पोप की मेडिकल टीम ने कहा कि शुक्रवार तक किसी भी तरह के ‘सेप्सिस’ का कोई संकेत नहीं मिला तथा विभिन्न दवाओं के सेवन का फ्रांसिस पर असर हो रहा है.

वेटिकन ने दिन में पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह रविवार को तीर्थयात्रियों के साथ प्रार्थना का नेतृत्व करने के लिए सार्वजनिक रूप से उपस्थित नहीं होंगे, यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

homeworld

पोप फ्रांसिस की हालत बेहद खराब, डॉक्टरों ने बताया जान को खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version