Sports

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मां के जन्मदिन पर दिया स्पेशल गिफ्ट, पिता बोले- यह हमारे लिए यादगार पल

Published

on

Last Updated:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण अपने परिवार संग अयोध्या पहुंचे, रामलला के दर्शन किए और सरयू आरती में शामिल हुए. माता के जन्मदिन पर अयोध्या यात्रा को खास बनाया.

X

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण 

हाइलाइट्स

  • वीवीएस लक्ष्मण ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए.
  • लक्ष्मण ने सरयू आरती में भी भाग लिया.
  • माता के जन्मदिन पर लक्ष्मण ने अयोध्या यात्रा की.

अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं अब देश-विदेश के दिग्गज क्रिकेटर भी भगवान राम के दर्शन को आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच वीवीएस लक्ष्मण अपने पूरे परिवार—बड़े भाई, माता, पिता और बहन के साथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए और सरयू आरती में भी शामिल होकर भक्ति में लीन हो गए.

राम मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. इस दौरान चंपत राय ने लक्ष्मण का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. लक्ष्मण देर शाम सरयू नदी की आरती में भी शामिल हुए, जहां महंत शशिकांत दास ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

माता के जन्मदिन पर अयोध्या दर्शन
अयोध्या यात्रा के इस खास मौके पर वीवीएस लक्ष्मण की माता का जन्मदिन भी था. इसे खास बनाने के लिए उन्होंने परिवार सहित मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया और मां सरयू की आरती उतारी.

पिता हुए भावुक, बोले- सौभाग्य की बात
रामलला के दर्शन के बाद वीवीएस लक्ष्मण के पिता भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम पूरे परिवार के साथ अयोध्या आए हैं. हमारे बेटों के नाम भी राम और लक्ष्मण हैं. जब भी मौका मिलता है, हम ‘श्री सीताराम, जय श्रीराम’ का जाप करते हैं. आज रामलला के दर्शन और सरयू आरती करने का अवसर मिला, जो हमारे लिए अविस्मरणीय अनुभव है.”

रामलला की भव्य प्रतिष्ठा के बाद बढ़ रही अयोध्या यात्राएं
सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने कहा, “भगवान राम की कृपा से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद प्रसिद्ध हस्तियों का यहां आना लगातार जारी है. यह इस पावन धरा की दिव्यता और रामभक्ति की महिमा को दर्शाता है.”

homecricket

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मां के जन्मदिन पर दिया स्पेशल गिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version