Weird World
पिस्तौल लेकर दुकान पहुंचा शख्स, मुर्गे की मांग पर अड़ा, बंधक बनाकर लोगों ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल
Last Updated:
समस्तीपुर के जोरपुरा में होली के मौके पर एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर मुर्गा मांगने की कोशिश की. दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर …और पढ़ें
मुर्गा पार्टी के लिए गए थे मुर्गा लाने पिस्तौल लेकर
हाइलाइट्स
- समस्तीपुर में पिस्तौल लेकर मुर्गा मांगने की घटना वायरल.
- ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की.
- पुलिस ने पिस्तौल और गोलियां बरामद कीं, आरोपी फरार.
अमित कुमार/समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा में होली के मौके पर एक अनोखी घटना घटी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शुक्रवार को एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर मुर्गा दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से अपने दोस्तों के लिए मुर्गा देने की मांग की. जब दुकानदार ने पैसे मांगे, तो आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उसे धमकाना शुरू कर दिया.
दुकानदार के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आरोपी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने न केवल उसे रस्सी से बांध दिया, बल्कि जमकर उसकी धुनाई भी कर दी. इसी बीच, बदमाश का एक साथी उसे बचाने पहुंचा और किसी तरह छुड़ाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बदमाश हुआ फरार…..
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और कई गोलियां बरामद कीं. बदमाश और उसका साथी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी पहचान हो चुकी है. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश पिस्तौल दिखाकर मुर्गा मांग रहा है और दुकानदार के इनकार करने पर उसे धमका रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को इसकी सूचना मिली थी, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, बदमाश फरार हो चुके थे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिस्तौल दिखाकर मुर्गा मांगने आया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला. थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी ने पिस्तौल अपने घर में छिपा रखी थी. पुलिस ने उसके घर से पिस्तौल और गोलियां बरामद कर ली हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Samastipur,Bihar
March 15, 2025, 19:01 IST
पिस्तौल लेकर दुकान पहुंचा शख्स, लोगों ने बना लिया बंधक, वीडियो वायरल