Weird World

पिता की मार्कशीट देखकर बेटी के उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर नेहा शर्मा ने हाल ही में अपने पिता की मार्कशीट देखी, जिसे देखते ही वो चौंक गईं. उन्होंने पिता से जो पूछा, वो सुनकर आपको बहुत हंसी आएगी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेटी के हाथ लगी पिता की स्कूल मार्कशीट, अंक देखकर हुई हैरान!

बेटी ने जैसे ही पिता की मार्कशीट देखी, वो हैरान रह गई. (फोटो: Instagram/nehashrmaofficial)

बच्चे जब पढ़ाई नहीं करते तो माता-पिता उनके ऊपर गुस्सा करते हैं. ऐसा वो सिर्फ इसलिए करते हैं जिससे बच्चे पढ़-लिखकर अच्छी नौकरियां हासिल कर सकें और अपने भविष्य को सुनहरा बना सकें. पर जब बच्चों के हाथ मां-बाप की मार्कशीट लग जाए, तब नजारा कैसा होता है, ये देखने में बड़ी रोचक स्थिति होगी. ऐसा वाकया एक लड़की (Daughter shocked to see father marksheet viral video) और उसके पिता के बीच हुआ. बेटी के के हाथ अपने पिता की स्कूल की मार्कशीट लग गई. अंक देखकर वो काफी हैरान हुई. फिर उसने बचपन में उसे पढ़ाई के लिए जितनी भी डांट पड़ी, उसका बदला ले लिया. पूरे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर उसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है.

इंस्टाग्राम यूजर नेहा शर्मा लखनऊ की रहने वाली हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं. नेहा के इंस्टाग्राम पर 20 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. उनके पिता दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी हैं. हाल ही में नेहा ने अपने पिता के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनके पिता अपने जरूरी कागजों के पैकेट को खोले बैठे हैं. तभी उनके हाथ उनकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लगती है. नेहा उसे देखते ही पूछती हैं कि वो क्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version