Weird World

पालतू कुत्ते की हुई मौत, तो जुदाई नहीं सह पाई महिला, 19 लाख खर्च में दोबारा किया ज़िंदा!

Published

on

Last Updated:

महिला को अपने पालतू कुत्ते से इतना लगाव था कि उसकी जुदाई वो बर्दाश्त नहीं कर पाई. चीन की रहने वाली महिला ने करीब 19 लाख रुपये खर्च करके अपने पेट डॉग को दोबारा ज़िंदा करा लिया.

पालतू कुत्ते की हुई मौत, तो जुदाई नहीं सह पाई महिला, दोबारा किया ज़िंदा!

महिला मरे हुए कुत्ते को ले आई वापस. (Credit- Canva/सांकेतिक तस्वीर)

कहते हैं कि जो इस दुनिया से चला गया, वो वापस नहीं आ सकता. यही वजह है कि लोग अपनों के जाने के सदमे को कई-कई साल नहीं भूल पाते. आजकल घर में पाले जाने वाले जानवरों को भी लोग घरेलू सदस्यों से कम नहीं समझते और उनका दुनिया से जाना भी उन्हें गहरा सदमा दे जाता है. एक ऐसी ही महिला की कहानी इस वक्त वायरल हो रही है, जो काफी अनोखी है.

महिला को अपने पालतू कुत्ते से इतना लगाव था कि उसकी जुदाई वो बर्दाश्त नहीं कर पाई. चीन के शंघाई की रहने वाली महिला ने करीब 19 लाख रुपये खर्च करके अपने पेट डॉग को दोबारा ज़िंदा करा लिया. आप भी सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे संभव है? चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं कि आखिर महिला ने ये चमत्कार किया कैसे.

प्यारे कुत्ते की मौत से लगा सदमा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक शंघई के हांग्जो की रहने वाली जू सरनेम वाली महिला ने साल 2011 में एक डॉबरमैन डॉग खरीदा था. महिला ने उसका नाम उसने जोकर रखा और वो उसे बहुत प्यार करती थी. जब वह अकेले रहती थी, तब जोकर उसे सुरक्षित होने का एहसास दिलाता था और दोनों का रिश्ता काफी अनोखा था. हालांकि 9 साल की उम्र में आते ही जोकर की गर्दन में घातक सार्कोमा विकसित हो गया. इसके लिए महिला ने उसकी सर्जरी कराई, जिसे डॉग ने बहादुरी से सहन भी किया. 11 साल की उम्र में जोकर को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. महिला जोकर की मौत की वजह से सदमे में आ गई.

19 लाख देकर ज़िंदा किया डॉग
महिला ने हार नहीं मानी और उसने एक्सपर्ट की सलाह पर अपने डॉग जोकर की क्लोनिंग की प्रक्रिया अपनाई. क्लोनिंग कंपनी का नाम उन्होंने उजागर नहीं किया लेकिन बताया कि वैज्ञानिकों ने जोकर के पेट, कान और सिर की त्वचा के सैंपल लिए और उसका उपयोग करके एक एम्ब्रायो यानि भ्रूण तैयार किया. इसे सरोगेट डॉग में प्रत्यारोपित करके इस पर नज़र रखी गई. साल 2024 में जोकर का क्लोन तैयार हो गया, जिसे लिटिल जोकर नाम दिया गया. महिला का कहना है कि वो बिल्कुल जोकर की तरह की रहता है.

homeajab-gajab

पालतू कुत्ते की हुई मौत, तो जुदाई नहीं सह पाई महिला, दोबारा किया ज़िंदा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version