Weird World
पानी से निकल कर महिला को अंदर खींच ले गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ, लोगों में छा गई दहशत!
Last Updated:
इंडोनेशिया में 43 साल की महिला को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया और कुछ देर बाद उसका शव मुंह में दबाए घूमता दिखा. दो घंटे बाद पानी में शव लेकर घूमने के बाद उसने शव छोड़ा. इससे इलाके में खासी दशहत फैल गई.

मगरमच्छ की वजह से इलाके में खासी दहशत फैल गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)
मगरमच्छ के इंसानों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. दुनिया में कई जगह ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं कि मगरमच्छ ने किसी इंसान पर हमला किया. पर कभी ये हादसे बहुत ही अजीब और भयावह भी हो जाते हैं. इंडोनेशिया में ऐसा ही कुछ हुआ जब एक महिला को एक मगरमच्छ ने अचानक ही पानी में खींच लिया और फिर कुछ देर में ही वह महिला का शव मुंह मे दबाए घूमता दिखाई दिया.
नदी में पालक के पत्ते जमा कर रही थी
इसी बुधवार को ही इंडोनेशिया की रहने वाली 43 साल की तार्ती कोलोन्गसुसु अपनी साथियों के साथ एयर बियाक नदी पर पालक के पत्ते छांट रही थी. लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी उसके साथ कुछ ज्यादा ही बुरा हादसा होने वाला था. अचानक ही नदी में से एक मगरमच्छ निकला और वह तार्ती का पैर खींचने लगा. इसी के साथ वातावरण में तार्ती की चींखें गूंजने लगीं.
सहेलियों की मदद नहीं आ पाई काम
वह मदद को चिल्ला रही थी, तभी उसकी सहेलियों ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाने के लिए पूरी ताकत से खींचने लगी. लेकिन आखिरकार जीत मगरमच्छ के ताकतवर जबड़े की हुई और मगरमच्छ तार्ती को पानी के अंदर ले जाते हुए दिखाई दिया. शोर सुन कर तुरंत ही आसपास के बचाने वाले और रहवासी पहुंचे. लेकिन तब तक मगरमच्छ तार्ती के लेकर पानी के अंदर जा चुका था.
इंडोनेशिया में खारे पानी के मगरमच्छों का खासा आतंक है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)
दो घंटे बाद छोड़ा मगरमच्छ ने
तभी अचानक लोगों ने देखा कि मगरमच्छ पानी की सतह पर तार्ती को मुंह में दबाए घूम रहा है, लेकिन तब तक तार्ती की जान जा चुकी थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानी में मगरमच्छ ऐसे घूम रहा था जैसे कि वह बचाव दल केअधिकारियों पर ताना मार रहा हो. लोग तार्ती के शव को पूरे दो घंटे बाद ही हासिल कर सके, जब मगरमच्छ ने उसे छोड़ा.
यह भी पढ़ें: सब्जियों के बने वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है ये टीम, शो के बाद ऑडियंस को देती है उन्हीं से बना सूप!
मिरर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शिकार महिला और उनकी तीन सहेलियां पानी पर ऊगी पालक को निकालने नदी के दूसरी तरफ को गए थे. एक घंटे बाद जब वे घर जाने के लिए वापस नदी पार कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया और वह मदद के लिए चिल्लाती हुई दिखाई दी. इंडोनेशिया मे दुनिया का सबसे ज्यादा खारे पानी के मगरमच्छ के हमलों की घटनाएं होती हैं. पिछले एक दशक में देश में एक हजार से ज्यादा हमले हो चुके हैं जिनमें 486 मौत हुई थीं.
March 15, 2025, 18:17 IST
महिला को पानी के अंदर खींच ले गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ, लोगों में छा गई दहशत!