Weird World

पानी में ऊपर की ओर आ रहा था छोटा पर खतरनाक समुद्री दैत्य, वैज्ञानिक हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल!

Published

on

Last Updated:

Mysterious Humpback Anglerfish: टेनेराइफ द्वीप के पास दुर्लभ मादा हंपबैक एंग्लरफिश को उथले पानी में देखा गया. अजीब बात ये है कि ये फिश रोशनी वाले पानी में नहीं आती है. लेकिन यह ऊपर की ओर आ रही थी. वैज्ञानिक इस …और पढ़ें

पानी में ऊपर की ओर आ रहा था छोटा पर खतरनाक समुद्री दैत्य, वैज्ञानिक हुए हैरान!

यह जीव ऊपर आने के बाद मर गया था. (तस्वीर: Instagram)

बहुत से समुद्री जानवर आमतौर पर दिखाई नहीं देते हैं. वे गहरे समुद्र में ही रहना पसंद करते हैं.  खुद वैज्ञानिक भी उनकी जानकारी गहरे समुद्र में से ला पाए हैं. ऐसा ही एक समुद्री जानवर है हंपबैक एंग्लरफिश (Humpback Anglerfish) दिखाई दी जो ब्लैक सीडेविल की एक प्रजाति है. नाम का मतलब ही काला समुद्री दैत्य है हाल ही में ये एक फोटोग्राफर को समद्र की सतह के कुछ ही नीचे एक मादा हंपबैक एंग्लरफिश आती दिखाई दी थी. यह वैज्ञानिकों के लिए रहस्य का विषय बन गया था. अजीब बात ये रही की ऊपर आते आते ये मादा जानवर मर गई. लेकिन उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.

कहां दिखाई दी ये फिश?
पिछले महीने ही पोटोग्राफर डेविड जारा बोगुना ने इस हंपबैक एंग्लरफिश को टेनेराइफ द्वीप करे तट से करीब 2 किमी की दूरी पर पानी के अंदर देखा था. उनके लिए यह हैरानी की बात थी क्योंकि एंग्लरफिश इस तरह से उथले पानी में नहीं आती हैं. और कम से कम दिन के वक्त तो बिलकुल भी नहीं.  वे कम से कम 200 से 600 मीटर की गहराई पर ही रहना पसंद करती हैं.

क्या होती है इसकी खासियत?
एंग्लर फिश उम्मीद से बहुत छोटी होती हैं, वे केवल 15 सेमी ही लंबी होती हैं. जिस जानवर को बोगुना ने फिल्माया था, वह मादा एंग्लर फिश थी. इनकी खास बात ये होती है कि ये खुद की ही चमक निकाल सकते हैं और उसके जरिए ही शिकार खोज कर खाते हैं.  ये चमक इनके सिर के पास लगी एक छड़ से निकलती है. इसी पर अन्य जीव आकर्षित होकर शिकार बन जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version