Weird World

पहाड़ पर हिचकोले खाती बस, बगल में गहरी खाई और नदी, लोग बोले- ‘पार्थ, स्वर्ग का दरवाज़ा तो नीचे है’

Published

on

Last Updated:

वीडियो को देखने के बाद हो सकता है कि आप बस से पहाड़ों पर यात्रा से ही डर जाएं लेकिन ये वाकई रूह कंपाने वाला है. ड्राइवर की एक गलती बड़ा कांड करा सकती है.

पहाड़ पर हिचकोले खाती बस, बगल में गहरी खाई और नदी, लोग बोले- 'स्वर्ग नीचे है'

हिमाचल में बस का वीडियो देख सहम गए लोग. (Credit- Instagram/tech.musafir)

जब भी घूमने-फिरने की बात आती है, लुभावने पहाड़ों की सैर करना सभी को पसंद होता है. हम सभी चाहते हैं कि थोड़े दिन भीड़भाड़ से दूर सुंदर पहाड़ियों में सुकून के पल बिताएं. हालांकि जो जगह जितनाी सुंदर होती है, वहां तक पहुंचने का रास्ता उतना ही ज़ोखिम भरा. ऊबड़-खाबड़ सड़कों से लेकर ढलानों पर बस के मुड़ने के साथ ही हमारा दिल भी मुंह को आ जाता है.

इस वक्त इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो खूबसूरत पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़क का है. वीडियो को देखने के बाद हो सकता है कि आप बस से पहाड़ों पर यात्रा से ही डर जाएं लेकिन ये वाकई रूह कंपाने वाला है. ड्राइवर की एक गलती बड़ा कांड करा सकती है.

रास्ता देख दहल जाएगा दिल
वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ों पर बस की सवारी दिखाई गई है. बस एक संकरी सी पहाड़ी सड़क पर जा रही है. वो गोल अंधे मोड़ से होकर गुजर रही है, जबकि उसके दूसरी तरफ खाई है. खाई भी गहरी और उसके नीचे एक नदी बह रही है. कुल मिलाकर नज़ारा ऐसा है कि अगर बस ड्राइवर से ज़रा भी गलती हुई तो पहाड़ों पर स्वर्ग देखने के बजाय सीधा जन्नत का टिकट कट सकता है. इस नज़ारे को देखकर ही किसी की भी रूह कांप सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version