Weird World
पत्नी के गले पर मिले निशान से पति को हुआ शक, सोशल मीडिया पर मांगी राय
Last Updated:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर हाल ही में एक यूजर ने अपनी बीवी के बारे में काफी हैरान करने वाली बात बताई है. वो 27 साल का है, उसकी बीवी 28 साल की है और उनकी 4 साल की बेटी है. दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे क…और पढ़ें

पति को बीवी के गले पर चौंकाने वाली चीज दिखी. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
अक्सर लोगों को काम के सिलसिले में दूसरे शहर जाना पड़ता है. जब वो लौटते हैं तो कोशिश करते हैं कि अपनी फैमिली के लिए कोई सरप्राइज ले चलें. एक बीवी जब अपने पति और बेटी के पास ट्रिप से वापिस लौटी, तो पति को भी सरप्राइज मिला, पर वो इतान हैरान करने वाला था कि पति को बेहोशी आने लगी. अब उसने अपनी इस हैरानी का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है और लोगों से राय मांगी है. पति ने बताया कि उसकी बीवी काम के सिलसिले में 1 हफ्ते के लिए दूसरे शहर गई थी. जब वो लौटी तो उसके गले पर अजीब निशान (Husband find weird mark on wife neck) था. वो निशान एक किस्म का सरप्राइज था, जिसे देखकर पति उसका सच समझ गया और उसके होश उड़ गए!
रेडिट ग्रुप r/Marriage पर हाल ही में एक यूजर ने अपनी बीवी के बारे में काफी हैरान करने वाली बात बताई है. वो 27 साल का है, उसकी बीवी 28 साल की है और उनकी 4 साल की बेटी है. दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को प्यार करते हैं और शादी को 6 साल हो चुके हैं. उनकी शादी में छोटी-मोटी लड़ाइयां हुई हैं, पर अबकी जैसी लड़ाई हुई, वैसी पहले कभी नहीं हुई थी और इस लड़ाई ने दोनों में दूरियां भी पैदा कर दीं.
पति-बेटी को छोड़ ट्रिप पर गई बीवी
हुआं यूं कि बीवी 1 हफ्ते के लिए ऑफिस की तरफ से दूसरे शहर गई थी. उसके ऑफिस में हर साल एनुअल रिट्रीट होती थी, जिसमें काम के साथ-साथ ऑफिस के लोग मौज-मस्ती भी करते थे. इसमें जाना वैकल्पिक था, उसी 1 हफ्ते में बेटी का बर्थडे आने वाला था, पर बीवी ने जाना तय किया. वो लोग अमेरिका के शहर वेगास जा रहे थे, जिसे सबसे बड़ा पार्टी शहर माना जाता है. पति घर पर ही बेटी की देखभाल करने के लिए रुक गया था. इससे पहले भी बीवी कुछ रिट्रीट पर गई थी, पर तब वो हमेशा पति से कॉल या मैसेज से जुड़ी रहती थी, अक्सर बातें किया करती थी मगर इस बात स्थिति कुछ अलग थी.
My wife returned from a work retreat with a hickey. She swears it’s a bug bite but I’m not convinced. I’m at loss. How do I move forward?
byu/ThrowRASunflowerBuff inMarriage